बदायूं: बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. सीएम योगी ने आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं, विपक्ष ने इस घटना पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है. बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा ने घटना को लेकर ट्वीट के जरिए सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट में कहा, “यूपी के बदायूं में पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनवाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या ने संपूर्ण मानवता को शर्मसार कर दिया है. डूब मरें सत्ताधीश, जो महिला सुरक्षा के सिर्फ झूठे दावे करते हैं. दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिला कर न्याय किया जाए.”
ट्विटर पे भी ये खबर ट्रेंड कर रही है !
यूपी के बदायूं में पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या ने संपूर्ण मानवता को शर्मसार कर दिया है।
डूब मरें सत्ताधीश जो महिला सुरक्षा के सिर्फ झूठे दावे किया करते हैं।
दोषियों को जल्द से जल्द सख़्त सज़ा दिला हो न्याय। pic.twitter.com/pgVNzkN7tX
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 6, 2021
बसपा प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति दुःखद व अति निन्दनीय है. राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो.”
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) January 6, 2021
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी योगी सरकार को घेरा. उन्होंने इस घटना की तुलना हाथरस कांड से करते हुए ट्वीट किया, “हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी. सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया. बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया.
हाथरस में
सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया
बदायूं में
थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया।
महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नियत में खोट है।https://t.co/3RKcDN0auV
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 6, 2021
सीएम योगी ने कहा है कि एसटीएफ बदायूं कांड की जांच करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य आरोपी पुजारी सत्यनारायण पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Recent Comments