Monday, November 25, 2024
HomeNationalकॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपये का इजाफा

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपये का इजाफा

नईदिल्ली । सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं करते हुए दूसरी और गेम खेला है। आज गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर आम जनता को महंगाई का झटका दिया है। 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक साथ 250 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की है। इसका असर भी अब देश में बढ़ती महंगाई पर दिखाई देने वाला है।
हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर पर फिलहाल तेल कंपनियों ने कोई दाम नहीं बढ़ाए हैं क्योंकि, कंपनियों ने 10 दिन पहले ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दामों 50 रुपये का इजाफा किया था। जिसके चलते अभी तो करोड़ो गैस उपभोक्ता इस झटके से बच गए हैं लेकिन कब तक बचे रहेंगे।
दिल्ली-कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमते दाम 250 रुपये बढ़ जाने के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब 2,253 रुपये का हो गया है। जबकि, बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 949.50 रुपये में मिल रहा है।
मुंबई-आर्थिक राजधानी मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,955 रुपये से बढक़र 2,205 रुपये हो गई है।
कोलकाता-यहां 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 2,351 रुपये का हो गया है।
चेन्नई-राज्य में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,406 रुपये हो गई है। लगातार बढ़ते दामों की वजह से अब घर के बाहर खाना और भी महंगा होने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments