हरिद्वार ( कुलभूषण ) हरकी पौडी प्रबन्धन समिति गंगा सभा के चुनावों को लेकर गंगा सभा प्रधान सभा की बैठक ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम ज्वालापुर में आयोजित की गयी। जिसमें गंगा सभा के सभापति अध्यक्ष व महामंत्री पद पर होने वाले चुनाव को लेकर विभिन्न उम्मीदवारो ने अपने अपने नामांकन पर्चे भरे जिनमें सभापति पद पर कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार प्रदीप झा अनिल कौशिक अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम राम कुमार मिश्रा वीरेन्द्र श्रीकुंज तथा महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ श्रीकांत वशिष्ठ ओमेश शर्मा ने नामांकन किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी जगता ने बताया कि तीनो पदो के लिए मतदान 18 जनवरी को मालवीय भवन ज्वालापुर में सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा। तथा मतदान के बाद मतगणना का कार्य सम्पन्न करा देर शाम चुनावी परिणामों की घोषणा की जायेगी। चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है।
गंगा सभा के चुनावों को लेकर सर्दी के इस मौसम में तीर्थ पुरोहितो में समाज की राजनीति का पारा अपने चरम पर है। तीनों गुटो के द्वारा अपनी अपनी जीत के दावे किये जा रहे है। गंगा सभा के चुनावों को तीर्थ पुरोहितों में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जो उम्मीदवार सभापति अध्यक्ष व महामंत्री के पदो पर चुनकर आते है वह चार वर्ष तक विश्व प्रसिद्व हरकी पौडी की प्रबन्ध व्यवस्था का संचालन करते है। जिसके चलते इन चुनावों में तीर्थ पुरोेहित बहुत जोर शोर के साथ प्रतिभाग करते है। इन चुनावों में चुनावी समर में उतरने वाली सभी उम्मीदवार आपस में रिश्तेदार होने के बावजूद चुनावी समर में एक दूसरे के सामने तलठोक कर खडे होते है। जिसके चलते यह चुनाव काफी रोचक हो जाता है।
Recent Comments