देहरादून, रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुए कैंट बोर्ड के दोनों कर्मचारियों को सीबीआई ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड में सीबीआई दोनों की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी। सीबीआई ने बृहस्पतिवार को देहरादून कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा और लिपिक (कर) रमन अग्रवाल को मकान का दाखिल खारिज कराने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था।
दोनों को विशेष न्यायाधीश सीबीआई की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट के समक्ष दलील दी कि आरोपियों के संपर्क में कुछ अधिकारियों से होने की भी आशंका है। ऐसे में उनसे पूछताछ की जानी है। इसके अलावा उनके लॉकर और अन्य संपत्तियों के संबंध में भी जांच की जानी है। लिहाजा दोनों का चार दिन का रिमांड दिया जाए। अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। अब सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करेगी।
Recent Comments