देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य के नेतृत्व में बाजपुर के किसान जनप्रतिनिधि व चीनी मिल के श्रमिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से बाजपुर चीनी मिल की सह ईकाई असवानी को लीज रेंट/पीपीपी मोड पर न दिये जाने का अनुरोध किया एवं इस सबंध में ज्ञापन भी दिया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाजपुर चीनी मिल की सह ईकाई असवानी को लीज/ रेंट/पीपीपी मोड पर दिये जाने से पूर्व किसानों के हितों को लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जायेगा। इसका पूरा परीक्षण करने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय में बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिये जा रहे हैं।
सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के 130 वें जन्मदिवस पर मनाया गया 17वां सांख्यिकी दिवस
अल्मोड़ा, विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में आज सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के 130 वे जन्मदिवस पर 17 वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा पीसी महालनोविस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का प्रारंभ करते हुए उदित कुमार वर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी द्वारा पीसी महालनोविस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी द्वारा देश के आर्थिक विकास तथा तकनीकी के क्षेत्र में पीसी महालनोविस द्वारा दिए गए योगदान तथा अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा देश प्रदेश के विकास हेतु किए जा रहे सर्वेक्षण एवं आंकड़ों की महत्ता से अवगत कराया गया। शासन द्वारा इस वर्ष सांख्यिकी दिवस के अवसर पर ” एलाइनमेंट ऑफ स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क विद नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क फॉर मॉनिटरिंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल” विषय पर विचार विमर्श किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सर्वेक्षक रमेश चंद्र, दयाकृष्ण परगई समेत अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
पंडित उदय भवालकर के धुप्रदगायन से शुरू होगा तीन दिवसीय अल्मोड़ा लिट्रेचर फैस्टिवल
अल्मोडा़, तीन दिवसीय अल्मोड़ा लिट्रेचर फैस्टिवल कार्यक्रम का शुभारंभ पं. उदय भवालकर के धुप्रदगायन से किया जायेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सेवा निधि के निदेशक पद्म श्री डा. ललित पांडे होंगे, 30 जून से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय फेस्टिवल के प्रथम सत्र में “पर्यावरण संरक्षण में साहित्य का योगदान “पर डा. ललित पाँडे, रीमा पंत के साथ वसुधा पंत की परिचर्चा होगी। पुस्तक लोकार्पण सत्र में प्रो. क्वीनीप्रधान की पुस्तक लोकार्पण के साथ लेखक की डा. ओ. सी. हान्डा के साथ चर्चा होगी। “कथा और कथेतर”में कितने दूर कितने पास हिंदी साहित्य व कविता सत्र में डा. साधना अग्रवाल, कृष्णा कल्पित, की अनिल कार्की के परिचर्चा होगी। “आपदा या अवसर”विषय पर दिनेश काँडपाल, रमेश भट्ट, कुल्सुम तल्लहा, की आशुतोष पंत के साथ वार्ता होगी। फोटोग्राफी इन हिमालिया “पर फोटो प्रर्दशनी का लोकार्पण के साथ प्रतिभागियों के साथ वार्ता होगी। पुलिस महा निर्देशक अशोक कुमार की पुस्तक “साईवर इनकाउंटर”पर अशोक कुमार, व ओ. पी. मंनचंददा लेखक के परिपेक्ष में उच्च न्यायालय नैनीताल की वरिष्ठ अधिवक्ता ममता बिष्ट के साथ वार्ता होगें इसके साथ साथ ठुमरी इन हिल सम्राट पंडित, के साथ हिमांशु बाजपेयी दास्तानगोई की प्राचीन कला के माध्यम से 1925 की काकोरी काँड को जीवंत करेंगे। कार्यक्रम आयोजन समिति की तरफ से संस्था की सचिव डा. वसुधा पंत व मीडिया सैल प्रभारी, संजय अग्रवाल, आयोजन समिति के विनायक पंत, मनोजगुप्ता, कल्याण मनकोटी, भूपेन्द्र सिंह वल्दिया, डा. दीपा गुप्ता, जय मित्र सिंह बिष्ट, राजेश बिष्ट, आदि ने अधिक से भागीदारी की अपील की है।
सुशासन गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान
अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी जनपद अल्मोड़ा में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे मोदी जी के सुशासन गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर आज महा जनसंपर्क अभियान के तहत अल्मोड़ा नगर के बाजार का भ्रमण किया गया और आम जनमानस से मोदी जी के समर्थन में 90909 02024 मैं कॉल करा कर समर्थन करने के लिए अपील की 30 मई से 30 जून तक चल रहे अभियान के तहत बाजार भ्रमण किया गया जिसमें मोदी सरकार द्वारा 9वर्ष में किए गए विकास कार्यों की विशेष जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड से अधिक लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधी के माध्यम से वार्षिक ₹6000-00 वार्षिक दिया जा रहा है।उज्जवला योजना के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक लोगों को उज्जवला गैस के कनेक्शन दिए गए हैं। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेघरों को आवास देने का काम निरंतर किया जा रहा है मोदी सरकार में एम्स की संख्या में देखने की वृद्धि की गई है तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 24 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए गए हैं देशभर में 220 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन आज तक लगाई जा चुकी है सड़क परिवहन और राजमार्ग के बजट में 500% की वृद्धि की गई जिससे पूरे देश में सड़कों का जाल बीछा पाया हैं । प्रत्येक दुकान में जाकर मोदी जी के समर्थन की अपील की जनसंपर्क कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा जी के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,पूर्व उत्तराखन्ड सरकार मे विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविन्द पिलख्वाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद बिष्ट वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह भंडारी,जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,बीना नयाल,मीना भैसोडा़,जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट,जिला मंत्री महेश बिष्ट,देवाशीष नेगी,मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट,आई टी शैल के जिला संयोजक गोविन्द मटेला, जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा सह प्रभारी जगत तिवारी ,नगरध्यक्ष अमित साह मोनू, मनोज जोशी मनीष जोशी अर्जुन बिष्ट महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लीला बोरा,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष तारा जीना,महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष भावना तिवारी लता पांडे नीमा आर्य निर्मला जोशी युवामोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश बिष्ट,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा,नगर उपाध्यक्ष जगत भट्ट,आशीष गुरुरानी,नमन गुरुरानी,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय वर्मा, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय वर्मा,आशीष कुमार,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सोशल मिडिया प्रभारी सलमान अंसारी,तस्लीम अंसारी कंचन कुमार,धर्मवीर आर्य आनंद कनवाल,नरेंद्र सिंह बिष्ट,भुवन वर्मा,रमेश मेर,आदि उपस्थित थे।
जैविक कृषि को प्रोत्साहित करेगी पीएम प्रणाम योजना : भट्ट
देहरादून, भाजपा ने पीएम प्रणाम योजना को किसान और खेती किसानी के लिए क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताते हुए कहा कि यह योजना धरती की सेहत के लिए रिटर्न गिफ्ट और राज्य की जैविक कृषि को प्रोत्साहित करेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि 3.70 लाख करोड़ की इस योजना को मंजूरी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि भूमि व कृषकों को बड़ी सौगात देने का काम किया है । उन्होंने कहा कि पीएम प्रणाम योजना का मकसद वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देना और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करना हैं ।
श्री भट्ट ने पीएम प्रणाम योजना को उत्तराखंड की कृषि के परिप्रेक्ष्य में भी बेहद लाभकारी बताया । उन्होंने कहा कि इस योजना में यूरिया पर निर्भरता को जैविक खाद में बदलने वाले राज्य कि बची सब्सिडी उन्हे अलग से देने का प्रावधान किया गया हैं । इसी तरह गोबर संयंत्रों व अन्य माध्यमों से जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए 1,451 करोड़ रुपये की सब्सिडी के परिव्यय का भी अधिक से अधिक लाभ राज्य लेने का प्रयास करेगा । लिहाजा राज्य में भाजपा सरकार की जैविक कृषि को बढ़ावा देने की नीति और पारंपरिक खेती में वृद्धि की संभावनाओं को इस योजना से जबरदस्त लाभ मिलना तय है । चूंकि आने वाला समय ऑर्गेनिक खेती का है, ऐसे में आने वाले समय में हमारा इस क्षेत्र में देश का नेतृत्व करना तय है ।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मौजूदा यूरिया सब्सिडी योजना को मार्च 2025 तक जारी रखने का भी फैसला किया गया है । साथ ही मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करने के लिए पहली बार देश में सल्फर-लेपित यूरिया पेश करने का निर्णय भी ऐतिहासिक साबित होगा । इस योजना के तहत प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती, वैकल्पिक फर्टिलाइजर, नैनो फर्टिलाइजर और जैव फर्टिलाइजर को बढ़ावा देने से हमारी धरती माता की उर्वरता को बहाल करने में मदद मिलेगी। मोदी सरकार ने बजट में वैकल्पिक फर्टिलाइजर और रासायनिक फर्टिलाइजर के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने और राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए PM PRANAM योजना के अपने वादे को शुरू किया है।
श्री भट्ट ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है कि कैसे किसी सरकारी योजना से तात्कालिक लाभ के साथ साथ भविष्य की संभावनाओं को भी बेहतर किया जा सकता है । इस योजना में धरती की पुनर्स्थापना, जागरूकता, सृजन, पोषण और सुधार के लिए कार्यक्रम आदि विषयों से ही “पीएम-प्रणाम” की सार्थकता स्पष्ट हो जाती है । उन्होंने विश्वास जताया कि इस योजना और जनसहभागिता से हम प्रदेश में भी मिट्टी को बचाने और उर्वरकों के निरंतर संतुलित उपयोग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे ।
Recent Comments