Monday, November 25, 2024
HomeTrending Now12 जनवरी से होने वाले रुद्रनाथ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

12 जनवरी से होने वाले रुद्रनाथ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

रुद्रप्रयाग- गुलाबराय मैदान में 12 जनवरी से आयोजित होने वाले रुद्रनाथ महोत्सव एवं विकास मेला-2023 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले से संबंधित तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
बुधवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को 5 दिवसीय रुद्रनाथ मेले से संबंधित रूपरेखा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को मैदान के समतलीकरण के लिए लोनिवि से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह मेला आयोजन से पूर्व अस्थाई विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था, वाहन पार्किंग, एंबुलेंस व सफाई के लिए भी संबंधित विभागों से सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही मेले में लगने वाली चरखी, बच्चों की ट्रेन, झूला आदि की टेक्निकल जांच के बाद लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेले के सफल संचालन हेतु प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता झिंक्वाण ने रुद्रनाथ महोत्सव एवं विकास मेला-2023 के सफल संचालन के लिए स्थानीय लोगों सहित सभी सभासदों व पुलिस-प्रशासन के सहयोग को आवश्यक बताया। उन्होंने सरकारी विभागों को आवंटित होने वाले स्टाॅल का निर्धारित किराया समय से दिए जाने की बात कही।
इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुशील कुमार कुरील ने बताया कि 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले 5 दिवसीय मेले का आयोजन प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 7 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेले में सभी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए जाएंगे जिनका 5 हजार रुपए प्रति स्टाॅल किराया निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवेंद्र झिंक्वाण, सभासद अंकुर खन्ना, संतोष रावत, सुरेंद्र रावत, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments