Saturday, January 25, 2025
HomeStatesUttarakhandपलायन पर बनी गढ़वाली फिल्म ब्यखुनि कु छैल का प्रीमियर शो का...

पलायन पर बनी गढ़वाली फिल्म ब्यखुनि कु छैल का प्रीमियर शो का हुआ आयोजन

देहरादून, पलायन और इससे बुजुर्गाें पर पड़ रहे असर के दर्द को बयां करती गढ़वाली फिल्म ब्यखुनि कु छैल के प्रीमियर शो का आयोजन शनिवार को नगर निगम में हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मेयर सुनील उनियाल गामा ने शिरकत की।
थिएटर ग्रुप प्रज्ञा आर्ट्स की ओर से फिल्म को तैयार किया गया है। निदेशक लक्ष्मी रावत ने बताया कि ब्यखुनि कु छैल फिल्म प्रदेशवासियों पर आधारित है। फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है कि कई प्रदेशवासी अच्छी जिंदगी की चाह में पहाड़ छोड़कर महानगरों में चले गए, लेकिन अच्छी जिंदगी उन्हें किन शर्तों पर मिलेगी यह नहीं पता। घर में उनके बुजुर्ग अकेले रहे गए।
फिल्म की कहानी को पूर्व मुख्यमंत्री और मेयर ने जमकर सराहा। कहा कि इस प्रकार की फिल्म लोगाें को वापस अपने गांव जाने के लिए प्रेरित करेंगी। लक्ष्मी रावत ने बताया कि फिल्म गांव-गांव जाकर निशुल्क दिखाई जाएगी। इस दौरान रतन सिंह असवाल, हरीश बंगारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments