Sunday, July 13, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रदेश कांग्रेस ने की जिला पंचायत के समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची...

प्रदेश कांग्रेस ने की जिला पंचायत के समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

-अल्मोड़ा जिला पंचायत के लिए 21 लोगों को किया समर्थित उम्मीदवार

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के गतिमान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए अल्मोड़ा जिले के 21 जिला पंचायत समर्थित उम्मीदवार बनाये हैं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सूची जारी करते हुये बताया कि अल्मोड़ा जिला प्रभारी श्री धीरेन्द्र प्रताप के द्वारा जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर जिन नामों की संस्तुति प्रदेश नेतृत्व को भेजी गयी थी उन
को पार्टी ने समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है । श्री धस्माना ने कहा कि आज शाम तक दूसरी सूची भी जारी की जाएगी

कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के संयोजकत्व में श्रमिकों का सम्मान, दो सौ हॉकर्स को भेंट किए रेनकोट

सबसे पीछे की पंक्ति में खड़े व्यक्ति की तकलीफों को समझना असली गांधीवाद : सूर्यकांत धस्मानाMay be an image of ‎6 people and ‎text that says '‎4A कांग्रेस उत्तराखंड ग्रेस तनगगं ज न्यूज़पेपर एजों पमोसिएशन पल्टन बाज़ दून का हार्दिक कर् उत्तराखड ग्गेस የተርደርቶረያ የሐርዲ न्याय न्यायपत्र ভাভালাভ20 पत्र アジート सवालयड पवहरी, 0207 តាត समस्त उत्तराख काग S इभा भा מר בפי 고카스크지‎'‎‎

देहरादून, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश में आजादी की लड़ाई में हमेशा यह संदेश दिया कि अंग्रेजों से आजादी के साथ साथ समाज में सबसे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की परेशानी और कष्ट को दूर करने पर ही असली आजादी मानी जाएगी इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता को हमेशा अन्तोदय कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कही।
धस्माना ने कहा कि समाज में जो वंचित है दबा हुआ है आर्थिक शैक्षणिक व सामाजिक दृष्टि से कमजोर है उसके उत्थान के लिए काम करना ही असली राजनीति है इसलिए सेवा के माध्यम से हमको समाज की कमजोर व मेहनतकश तबके को कांग्रेस के साथ जोड़ना है। श्री धस्माना ने कहा कि वर्तमान हुकूमत जो देश और प्रदेश में सत्तासीन है पूंजीपतियों धनपशुओं व बड़े व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए छोटे मंझोले व्यापार को खत्म करने में लगी हैं। आज बड़े बड़े मॉल और ऑनलाइन व्यापार ने छोटे व्यापारी को खत्म कर दिया है और रही सही कसर नोटबंदी और जीएसटी ने पूरी कर दी है। श्री धस्माना ने कहा कि आज रोजगार के संसाधन सीमित हो गए हैं और सरकारी नौकरी तो अब दूर की कौड़ी हो गई है ऐसे में देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है और श्रमिक कानून श्रमिकों के खिलाफ और पूंजीपतियों के पक्ष में बना दी गई हैं।
धस्माना ने कहा कि दून न्यूज पेपर हॉकर्स ने बरसात में साइकिल व स्कूटर में अखबार वितरित करने में आ रही अपनी समस्या बताई और उनके आग्रह पर हमारे देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ने सभी हॉकर्स को रेनकोट भेंट करने का फैसला किया और आज प्रदेश कांग्रेस के श्रम प्रकोष्ठ द्वारा बाकायदा श्रमिक सम्मान सम्मेलन आयोजित कर सभी समाचार पत्र वितरण करने वाले साथियों को रेनकोट भेंट किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल ने कहा कि कांग्रेस राज्य में एक एक ऐसे श्रमिक को संगठित करेगी जिनका कोई संगठन नहीं है और जिनकी समस्याओं पर कोई बोलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पिछले कई दशकों से प्रदेश के ऐसे तबकों के लिए कार्य कर रहे हैं जिनकी ओर कोई देखता नहीं।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आज प्रदेश में गरीबों वंचितों और में बस्ती वासियों के लिए केवल कांग्रेस आवाज बुलंद कर रही है और आने वाले दिनों में हम इन सभी वर्गों के हितों के लिए बड़ा संघर्ष छेड़ेंगे। प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश धीमान, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
न्यूज पेपर हॉकर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष ललित जोशी ने सभी हॉकर्स की ओर से श्री धस्माना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न्यूज पेपर एजेंट्स एसोशिएशन ने जब भी किसी संकट की घड़ी में श्री धस्माना को याद किया उन्होंने हमेशा हमारी सहायता की। उपाध्यक्ष श्री प्रदीप रतूड़ी ने कहा कि कोविड काल में जब सरकार और शासन प्रशाशन ने तथा सत्ता धारी दल ने हॉकर्स को किसी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की तब दो दो बार सभी हॉकर्स को राशन की किट व सर्दियों में सभी हॉकर्स को गरम कंबल भेंट करने का काम श्री धस्माना ने किया। इस अवसर पर न्यूज पेपर एजेंट्स एसोशिएशन के सरदार हरप्रीत सिंह, कैलाश सेमवाल, राजेश कुमार भट्ट, राकेश शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस करेगी शानदार प्रदर्शन : धीरेंद्र प्रताप

May be an image of 2 people and text
देहरादून (सौरभ ढ़ौड़ियाल), उत्तराखंड़ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आज देहरादून में कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता करते हुए दावा किया कि कांग्रेस आगामी जिला पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी । कुमायूं मंडल के अल्मोड़ा उधम सिंह नगर नैनीताल जनपदों के दौरे के बाद देहरादून पहुंचे धीरेंद्र प्रताप ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर चल रही है और ग्राम सभाओं के चुनाव के नतीजे सन 2027 के विथान सभा चुनाव के लिए नए संकेत देंगे ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद का व्यापक दौरा करने के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं की पार्टी अल्मोड़ा में दोबारा अपना जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रतिष्ठित करने में कामयाब होगी उल्लेखनीय है पिछली जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की उमा सिंह बिष्ट अल्मोड़ा जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजय हुई थी। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि बिजली पानी और सड़क के फैक्टर इस चुनाव में जबरदस्त भूमिका का निर्वहन करेंगे क्योंकि भारी बारिश के बीच जिस गैर जिम्मेदार आना ढंग से भाजपा ने राज्य की जनता पर जिला पंचायत चुनाव थोपे हैं उसमें कोई शक नहीं की जनता इससे बहुत प्रसन्न नहीं है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की चुनाव में सुरक्षा के लिए 20 लख रुपए की घोषणा को ढकोसला बताया और कहा कि आठ घंटा काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार 20 लख रुपए की जान के खतरे की एवज में देना चाहती है तो इन चुनाव को सफल बनाने वाले राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भी किसी दुर्घटना की स्थिति में मौत होने पर कम से कम 50 लख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि कर्मचारी अगर 8:00 घंटे काम करते हैं तो जो आम राजनीतिक कार्यकर्ता है मैं 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहता है और कोई घटना घट जाती है तो उसकी सुरक्षा की भी सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दुर्घटना की स्थिति में 50 लख रुपए मुआवजा मिलना चाहिए धीरेंद्र प्रताप ने राज्य सरकार द्वारा 1488 स्कूलों को बंद किए जाने के फैसले को जन विरोधी बताया और कहा कि अगर एक विद्यालय में 10 से 15 कर्मचारी और शिक्षक भी की वजह से बेरोजगार होते हैं तो 14 15000 लोग रोजगार से महरूम हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के शिक्षक विरोधी और जन विरोधी फैसले के विरुद्ध सत्याग्रह करेगी ।
धीरेंद्र प्रताप ने कैंची धाम में नीबू करोली बाबा की पूजा प्रतिष्ठा के लिए आए लोगों के भारी आवा गमन को देखते हुए सीमावर्ती जिलों अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर आदि के देश के अन्य हिस्सों से पांच बार छह घंटे तक कर जाने को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द कैंची धाम में बाईपास बनाए जाने की मांग की और सड़क मंत्री नितिन गडकरी से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा।
उन्होंने कहा कि एक और तो भारतीय जनता पार्टीएक व्यक्ति एक पद की बात करती है जबकि भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए राज्यसभा का सदस्य रहते हुए भी महेंद्र भट्ट को दोबारा पार्टी का अध्यक्ष बनना पड़ा है।
उन्होंने इसे भाजपा की कयद्नी करने में अंतर का प्रतीक बताया धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य के 12 जनपदों में पार्टी प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है और जल्दी सभी जनपदों की सचिया जारी हो जाएगी उन्होंने कहा कि कई सीटों पर पार्टी के चार चार पांच पांच प्रत्याशी हैं और जहां पर सहमति नहीं हो रही है वहां पर पार्टी ने उन जिला पंचायत क्षेत्र में उम्मीदवारों को सभी को चुनाव लड़ने की छूट दी है इस मौके पर प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी और सचिव नरेंद्र सोठियाल भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments