Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandजल विद्युत उत्पादन केंद्रों पर अधिकारियों व कर्मियों ने किया प्रदर्शन, समझौते...

जल विद्युत उत्पादन केंद्रों पर अधिकारियों व कर्मियों ने किया प्रदर्शन, समझौते के बाद भी मांगें पूरी न होने पर जताया आक्रोश

देहरादून (विकासनगर), यूजेवीएनएल के महाप्रबंधक यमुना वैली, व्यासी परियोजना व सभी पांचों जल विद्युत उत्पादन केंद्रों पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो घंटे तक मंगलवार को गेट मीटिंग कर नारेबाजी की। समझौते के बाद भी मांगें पूरी न होने पर अधिकारियों व कर्मियों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन की तिथियां घोषित कर दी है, जिसके तहत प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को पूरे राज्य में गेट मीटिंग की जाएगी। 11 सितंबर से शाम 5 बजे के बाद मोर्चा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी अपने सरकारी मोबाइल फोन बंद कर लेंगे। 21 सितंबर से टूल व पेन डाउन के अलावा मांगें पूरी न होने पर 6 अक्टूबर सुबह 8 बजे से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

मंगलवार से मोर्चा ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। मोर्चा की डाकपत्थर में जीएम कार्यालय, विद्युत भवन, डाकपत्थर बैराज, खोदरी व छिबरो पावर हाउस में दो घंटे की गेट मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान विगत एक माह पहले सरकार द्वारा लिया गया समय समाप्त होने पर भी ऊर्जा कार्मिकों की समस्याओं का कोई निवारण नहीं होने पर जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। साथ ही आगे आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। सभा में वक्ताओं ने छह अक्टूबर से हड़ताल किए जाने का निर्णय लिया, डाकपत्थर में मोर्चा यमुना वैली से संजय राणा की अध्यक्षता व मोहम्मद रियाज के संचालन में चली सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक ऊर्जा कार्मिकों की लंबित समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन जारी रखा जाएगा। सभा में ऊर्जा विभाग में सभी ट्रेड यूनियन व एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने इस बात पर आक्रोश प्रकट किया कि 27 जुलाई को हुए समझौते के बाद भी तीनों ऊर्जा निगम द्वारा कर्मचारियों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। वक्ताओं ने कहा कि तीनों ऊर्जा निगमों में कार्यरत संविदा, नियमित व अन्य कर्मचारियों ने पूर्व की सेवा शर्तों की बहाली की मांग की।

वक्ताओं ने कहा कि 14 सूत्रीय मांग पत्र पर हुआ समझौता पूरा न होने से ऊर्जा कार्मिकों में भयंकर रोष है। डाकपत्थर में अलग अलग पांच पावर हाउसों व कार्यालयों पर सभा व प्रदर्शन में अरविंद कुमार, अरविंद चौरसिया, जीसी पुरोहित, संजय सत्संगी, भानु प्रकाश जोशी, भारत गैरोला, विनीत सैनी, सुशील टम्टा, पंकज नैथानी, संजय राणा, राजेश तिवारी, संतोष मधुवाल, राजवीर सिंह, राम अरोड़ा, शिवेंद्र शर्मा, विवेक ग्रोवर, सौरभ पांडे, शंकर, गोपाल बिहारी, सुल्तान सिंह, सरोज रघुवंशी, देवेंद्र सिंह चौहान, रेनू तोमर, रिंकी तोमर, माया तोमर, विशाल गुप्ता, यतिन धीमान, शंकर, अरुण कुमार, संदीप, रवि माथुर, संदीप जखमोला, मुकुल द्विवेदी आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments