(शेखर पपनै)
अल्मोडा, पूरे देश में डाक्टर्स डे को बड़ी सादगी के साथ मनाया गया, महान भारतीय चिकित्सक डॉ. विधान चंद्र राय के जन्म दिवस पर आयोजित
चिकित्सक दिवस पर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक व पूर्व स्वास्थ निदेशक उत्तराखण्ड डा. जे. सी. दुर्गापाल को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन आई.क्यू. नेत्र चिकित्सालय में किया गया | गोष्ठी में डॉ. दुर्गापाल को सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ओर से गुलदस्ता एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया | अपने उद्वोधन में डॉ. दुर्गापाल ने कहा कि हम सब को मिलजुल कर मधुर भाषा, सेवाभाव, अपनापन, प्रेमभावना के साथ रोगियों की सेवा करनी चाहिए | हम गुड ना दे सके लेकिन गुड की तरह ही दिन दुखियों की सेवा कर सकते हैं, आज का दिन हमें यही प्रेरणा देता है कि हमें रोगियों की तन मन धन से सेवा करनी चाहिए ,
आज डॉक्टरों के लिए यह दिन और अधिक प्रासंगिक हो जाता है, जबकि पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे वक़्त में हमें अधिक सावधानी के साथ अपनी सेवायें करनी होगी |
गोष्ठी में डॉ. ललित पंत, बालम नेगी, नितेज बनकोटी, सुंदर लटवाल, केशर अधिकारी, भास्कर प्रसाद, भुवन आर्या, श्रीचंद्र मानी भट्ट, दया कृष्ण कांडपाल, श्रीमती रीता दुर्गापाल, श्रीमती पुष्पा सती, मनोज सनवाल और मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे |
Recent Comments