Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandपूर्व सीएम हरीश रावत के बयान का स्वागत किया और भाजपा से...

पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान का स्वागत किया और भाजपा से कहा कि चुनौती स्वीकार करे : उपपा

 

अल्मोड़ा, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके और भाजपा के स्टिंग ऑपरेशनों को बड़े पर्दे पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के बयान का स्वागत किया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी.तिवारी ने कहा कि यदि यह बयान कांग्रेस और भाजपा के बीच राज्य के 21 वर्षों से चल रही नूराकुश्ती का हिस्सा नहीं है तो भाजपा को इस चुनौती को स्वीकार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देहरादून ही नहीं हर विधानसभा क्षेत्र जिला मुख्यालय में उत्तराखंड राज्य के मंत्रियों विधायकों के स्टिंग ऑपरेशनों के सार्वजनिक प्रदर्शन से उत्तराखंड की जनता सत्ता का दुरुपयोग कर राज्य को बर्बाद करने वाले नेताओं के असली चेहरों को पहचान लेगी। यहां जारी एक बयान में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि अक्सर कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेता राज्य के मूल सवालों, प्राकृतिक संसाधनों, महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य व जमीनों के मुद्दों को भटकाने के लिए ऐसी नौटंकियां करते रहे हैं।
लेकिन राज्य निर्माण के बाद इन लोगों ने स्वयं जिन बड़े घोटालों की चर्चा की उसमें से किसी में इन घोटालों के सूत्रधार रहे राजनीतिक नेताओं, नौकरशाहों पर कार्रवाई नहीं हुई, क्यों? इसका खुलासा भी बड़े नेताओं को करना चाहिए। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते हैं तो रावत जी स्वयं भी इस महान कार्य को पूरा कर सकते हैं। यदि यह नूरा कुश्ती नहीं है तो उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी इस शुभ कार्य को करने में इन राष्ट्रीय दलों की मदद करने को तैयार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments