देहरादून, निजी कॉलेज एसोसिएशन उत्तराखंड़ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कॉलेज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति और कुल सचिव से वार्ता की। वार्ता की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों का संबद्धता नवीनीकरण पिछले कई वर्षों से रुका हुआ था जिसके कारण छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने में समस्या आ रही थी । अब विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों हेतु निरीक्षण टीम बनाकर संबद्धता विस्तारण की कार्यवाही की जा रही है जो मार्च माह में पूरी हो जाएगी और सभी कॉलेजों की 2024 -25 तक की संबद्धता के प्रकरण का समाधान हो जाएगा।
वार्ता में अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल और सचिव निशांत थपलियाल द्वारा तर्क रखा गया कि संबद्धता विस्तारण की करवाई समय से की जानी चाहिए जिससे छात्रों को छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने में समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त संबद्धता विस्तारण समय से न होने के कारण कॉलेजों की साख पर भी विपरीत असर पड़ता है, इसके साथ यह भी मांग रखी गई कि कॉलेजों के निरीक्षण टीम में स्थानीय सब्जेक्ट एक्सपर्ट को ही शामिल किया जाए जिससे कॉलेजों को अनावश्यक वित्तीय बोझ का सामना न करना पड़े ।
विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुल सचिव ने बताया कि सत्र 2024 -25 तक की संबद्धता विस्तारण का कार्य मार्च माह में ही संपन्न हो जाएगा और अप्रैल माह से सत्र 2025 -26 की संबद्धता हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी, जिससे संबद्धता विस्तारण समय से पूरा हो सके, वार्ता में बीएड कॉलेजों में इस वर्ष कम प्रवेश होने के कारण कॉलेजों को एनसीटी के नियम अनुसार अपने स्तर पर प्रवेश करने की मांग भी रखी गई ।
जिस पर कुलपति और कुल सचिव द्वारा इस संबंध में शासन के समक्ष प्रस्ताव रखने की बात की गई, वार्ता में अन्य विषयों के साथ समय से परीक्षा परीक्षा परिणाम आदि पर चर्चा की गई, जिसके कारण छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ता है ।
एसोसियेशन को कुलपति और कुल सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया के इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं ठीक की जा रही हैं और भविष्य में छात्रों को परीक्षा और परिणाम के संबंध में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय में सीमित संसाधनों के बावजूद श्री देव सुमन विश्वविद्यालय सबसे ज्यादा कॉलेजों को संबद्धता देने वाला विश्वविद्यालय है और विश्वविद्यालय छात्र हितो हेतु प्रतिबद्ध है। वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल एवं सचिव निशांत थपलियाल उपस्थित थे l
Recent Comments