Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowजिला क्रिकेट लीग में दून स्ट्राइकर एवं राव स्पोर्टिंग ने अपने अपने...

जिला क्रिकेट लीग में दून स्ट्राइकर एवं राव स्पोर्टिंग ने अपने अपने मैच जीते

देहरादून,डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार देहरादून जिले में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में आज पहला मैच जीएसआर क्रिकेट एकेडमी और दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब के मध्य DIMS क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। GSR क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए GSR क्रिकेट एकेडमी ने 33.4 ओवरों में 200 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई, जिसमें गौरव कटियार ने 77 रन, कैफ़ ने 37 रन तथा अभिनव पंवार ने 22 रनों का योगदान दिया। दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में दीपक सिंह ने 4 विकेट और आदित्य बिष्ट ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून स्ट्राइकर्स ने 31.3 ओवर में 1विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया, जिसमें विपिन चौधरी ने नाबाद 94 रन , दीपक सिंह ने नाबाद 62 रन और दिव्यम घिल्डियाल ने 37 रनो का योगदान किया। GSR क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में कैफ ने 1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच दून स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब ने 9 विकेटों से जीता।

दूसरा लीग मैच न्यू ऐरा क्रिकेट एकेडमी और राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के मध्य आयुष क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया। न्यू ऐरा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू ऐरा क्रिकेट एकेडमी ने 39.4 ओवरों में 147 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई,जिसमें मुकेश ने 29 रन, आर्यन सलमानी ने 26 रन तथा अभिनव थपलियाल ने 22 रनों का योगदान दिया। राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में वीर प्रताप ने 3 विकेट , निलभ , अखिल नेगी और लक्ष्य सैनी ने 2 -2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 28.1ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर जीत हासिल करी, जिसमें प्रियांशु तोमर ने 69 रन, वीर प्रताप ने 32 रन और नीलभ ने 18 रनो का योगदान किया। न्यू ऐरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आर्यन बिष्ट तथा अश्वनी ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच राव स्पोर्टिंग है क्रिकेट क्लब ने 6 विकेटों से जीता।

तीसरा लीग मैच बारु क्रिकेट क्लब और R.R. PAL क्रिकेट एकेडमी के मध्य MAMS क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। बारु क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए बारु क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 172 रन बनाएं। जिसमें विप्लव नौटियाल ने 73 रन, अक्षज उनियाल ने नाबाद 21 रन तथा प्रणव रावत ने 17 रनों का योगदान दिया। R.R.PAL क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में मो. फरान ने 3 विकेट, मो. अयान और सुमित रावत ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने R.R.PAL क्रिकेट एकेडमी ने 29.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर जीत हासिल करी,जिसमें आदित्य शर्मा ने 48 रन , सागर पासी ने 35 और अनुराग AB ने 25 रनो का योगदान किया। बारु क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में प्रणव रावत ने 2 विकेट तथा अंश सेमवाल, आयुष प्रियदर्शी ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच R.R. PAL क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेटों से जीता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments