Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर पूनम सती का स्वागत वीडियो गीत...

प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर पूनम सती का स्वागत वीडियो गीत “औणा छन श्रीराम जी” का हुआ लोकार्पण

“राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत गढ़वाली वीडियो गीत ‘औणा छन श्रीराम जी’ को किया रिलीज”

देहरादून, पूरा देश अयोध्या में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्षोल्लित है, इस मौके देश के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड का भी माहौल राममय नजर आ रहा है। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई अपने स्तर इस पुनीत अवसर का भागीदार बन रहा है, इसी कड़ी लोक गायिका पूनम सती ने भी प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर अपने भाव गढ़वाली वीडियो गीत “औणा छन श्रीराम जी” के माध्यम से प्रस्तुत किये |
आज पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने आवास पर लोक गायिका पूनम सती द्वारा श्रीराम लला के स्वागत में गाये गढ़वाली गीत का विमोचन किया। पूर्व सीएम ने कहा की आजादी के बाद देश में यह दूसरा ऐसा अवसर है जब पूरा देश खासा उत्साहित है जश्न मना रहा है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पूनम सती को इस सुन्दर राम भजन के लिए बधाई भी दी ।
उन्होंने कहा कि पूरा देश जहाँ एक ओर राम मय हो रखा है वहीं विपक्ष के अंदर इस बात की बौखलाहट देखे जा सकती है, इस गीत के रिलीज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूनम सती ने बहुत सुंदर आवाज में इस गाने को गाया है। इस गाने के आने से पहले लोगों में बहुत उत्साह का संचार हुआ है वहीं इस गाने से उत्तराखंड की संस्कृति और यहां की भाषा बोली इत्यादि आज अगर देश दुनिया तक पहुंच रही है तो इसका श्रेय यहां के उन सभी गायकों को जाता है। जो अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को सजाए हुए हैं, वैसे तो आए दिन ऐसे पहाड़ी गीतों का हम सब सुनते ही होंगे, पर इस गीत में प्रभु श्री राम के अयोध्या विराजमान को लेकर यहां गीत गया गया है जो की बहुत आकर्षित है।

 

वीडियो गीत की टीम :

पूनम सती आॕफीशियल चैनल के बैनर तले निर्मित इस वीडियो गीत का संगीत अमित डंगवाल, स्वर पूनम सती, कैमरा विकास उनियाल, लेखक गननाथ मनओडी, मिक्सिंग पवन गुसांई और निर्माण दिनेश सती द्वारा किया गया | दून के रायपुर, तपोवन स्थित कालिका मंदिर में छायाकंन किये गये इस गीत में प्रभु सियाराम के अयोध्या पर विराजमान होने का सार्थक वर्णन किया गया है।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर बीजेपी प्रवक्ता विपिन कैन्थौला, राजपाल सिंह रावत, अशोक राज पंवार, संजय सिंह चौहान, सविता पंवार लक्ष्मी नेगी, रेखा रावत, शमशेर सिंह सत्याल, आयुष जुगरान, गढ़वाली स्टार रवीन्द्र जुगरान, लोक गायक मृणाल रतूडी, मनमोहन बदानी, भानु जोशी आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments