Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandसंसद सुरक्षा पर राजनीति, तीन राज्यों में मिली हार की विपक्षी बौखलाहट...

संसद सुरक्षा पर राजनीति, तीन राज्यों में मिली हार की विपक्षी बौखलाहट : भट्ट

देहरादून, भाजपा ने संसद सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर हंगामे को अनौचित्यपूर्ण और राजनीति से पूरी तरह प्रेरित बताते हुए कहा कि तीन राज्यों में मिली हार से विपक्षी बौखला गए है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, सदन के बाहर प्रदर्शन में विपक्षी सांसदों का सभापति को लेकर किया अमर्यादित आचरण दर्शाता है कि वह संवैधानिक संस्था और नियमो के प्रति कितनी गंभीर है।

भाजपा मुख्यालय में मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि संसद सुरक्षा के उल्लघंन की कोशिश पर निंदा के बजाय विपक्ष का परोक्ष समर्थन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।

उन्होंने कहा कि आज देश शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिलों का सकारात्मक चर्चा के साथ पास होने का इंतजार कर रहा है । लेकिन कांग्रेस और विपक्ष हाल के तीन राज्यों में मिली हार से इस कदर निराश और बौखलाया हुआ है कि संसदीय कार्यवाही में व्यवधान की सभी सीमाएं लांघ रहा है । इस सत्र में जम्मू कश्मीर में आरक्षण, चुनाव आयोग, आईपीसी, केंद्र शासित राज्य पुनर्गठन समेत लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा एवं विमर्श होना है । लेकिन जनता की उम्मीदों एवं संसद संचालन व्यय को तिलांजलि देकर विपक्ष देशहित पर राजनीति को तरजीह दे रहा है । ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा से हंगामा करने वाले सांसदों का निलंबन पूर्णतया उचित है।
संसद के बाहर विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन की तस्वीरों को आपत्तिजनक बताते हुए भट्ट ने कहा, सदन के सभापति का टीएमसी सांसद द्वारा मजाक उड़ाना और राहुल गांधी का उसे मोबाइल में रिकार्ड करना, विपक्षी माननीयों का अमाननीय एवं अशोभनीय आचरण दर्शाता है । जो यह बताने के लिए काफी है कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले विपक्ष के मन में लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं मर्यादा का कितना सम्मान है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस और विपक्ष हाल के चुनावों में मिली करारी हार से इस कदर बौखला गया है कि भाजपा विरोध करते करते वह देश विरोधी गतिविधियों के समर्थन पर उतर आया है ।

 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति बैठक : हमारी सरकार जाति धर्म के आधार पर कोई भी योजना नहीं बनाती : ज्योति गैरोला

May be an image of ‎10 people, dais and ‎text that says '‎भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल क्तिकरण अ नगर देहराट ل BJP‎'‎‎
देहरादून, महानगर अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति बैठक मुस्लिम कॉलोनी लक्खी बाग में महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा श्रीमती यास्मीन आलम खान के नेतृत्व में संपन्न हुई।
कार्यसमिति में उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री गणेश जोशी राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल व अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया।
राज्यमंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने संगठन की बारीकियों का वर्णन करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय का हितैषी है और उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ अत्याधिक प्राप्त होता है हमारी सरकार जाति धर्म के आधार पर कोई भी योजना नहीं बनाती बल्कि सभी धर्म जाति के समाज के लिए योजना बनाती है | उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एवं सीएम धामी आपके साथ है आप एक कदम हमारे साथ चलेंगे हम चार कदम आपके साथ चलने को तैयार हैं।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस आज तक राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए आप सब का प्रयोग करती रही है कांग्रेस में कभी भी आपकी उन्नति एवं विकास की बात नहीं सोची सिर्फ एक वोट बैंक ही बना करके रखा आपको भारतीय जनता पार्टी आज आप लोगों के बच्चों के शिक्षा स्वास्थ रोज़गार शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण कर रही है।
प्रधानमंत्री जी की मुद्रा लोन लखपति दीदी योजना केंद्र व राज्य सरकार में अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को मिल रहा है इससे समाज की महिलाओं का उत्थान एवं प्रगति प्रशस्त हो रही है हमारा मुख्य उद्देश्य समाज की उन्नति करना है, बिना किसी भेदभाव के हम लोगों को सही दिशा सही बात समझा कर कार्य कर रहे आप सबकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि 2024 में मोदी के पक्ष में आप सब लोग एक साथ मिलकर के भारतीय जनता पार्टी का साथ देंगे।
धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि अब समय आ चुका है कि हम सब एक होकर के देश एवं राज्य की प्रगति के लिए एक साथ होकर कार्य करें अन्य पार्टियों ने अब सबका दोहन ही किया है आपकी उन्नति नहीं करी भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसने आप सभी की उन्नति करी है और आगे भी योजनाओं के माध्यम से आप सब का साथ देगी। अल्प संकख्यक मोर्चे के महानगर प्रभारी प्रदीप कुमार ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
कार्यसमिति में अंकुर जैन,गुरप्रीत सिंह , शहज़ाद ख़ान आसिफ़ शेख़ समिता सिद्दीक़ी, दिलबाग सिंह साजिद ख़ान बालविंदर सिंह वैश्य जैन हैदर गुड़िया ख़ान रईस खान , हारून अंसारी दलजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments