Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandमुझे बदनाम करने के लिए की जा रही राजनीति: मोहन सिंह मेहरा

मुझे बदनाम करने के लिए की जा रही राजनीति: मोहन सिंह मेहरा

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा है कि कांग्रेस के लोग बात का बतंगड़ बनाकर और पुतला फूंककर उन्हें बदनाम करने और विकास विरोधी बताने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि मोहन सिंह मेहरा ने जब से होश संभाला है, तब से वह अनुसूचित जाति का सबसे बड़ा हितैषी रहा है। मेहरा ने प्रकरण पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अदालत के आदेश का सम्मान करते हुए वह धन स्वीकृत होने व गुपचुप टेण्डर होने की जांच कराएंगे। अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों के विकास कार्यों को रोकने के आरोप के चलते कांग्रेसजनों द्वारा पुतला फूंके जाने के बाद आज जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह मेहरा जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब हुए और उन्होेंने अपना पक्ष रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग बात का बतंगड़ बनाकर उन्हें बदनाम करने के लिए उनका पुतला फूंकने की राजनीति कर रहे हैं। मेहरा ने साफ कहा कि इस प्रकरण में उच्च न्यायालय के आदेश का वह पूर्ण सम्मान करते हैं। साथ ही अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके द्वारा समाज कल्याण विभाग से जागेश्वर विधानसभा अंतर्गत अनुसूचित जाति उप योजना के तहत अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 55 लाख रुपये स्वीकृत कराए गए थे और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकताओं की सहमति के बाद लमगड़ा व धौलादेवी ब्लाकों के 11 गांवों में 55 लाख रुपये अवमुक्त किए। उन्होंने कहा कि बाद में कुछ लोगों ने समाज कल्याण विभाग में आपसी मिलीभगत से जागेश्वर विधानसभा की मात्र एक न्याय पंचायत में केवल 05 निर्माण कार्यों के लिए 82.44 लाख रुपये स्वीकृत करा लिए और इसकी जानकारी उनके संज्ञान में नहीं लाई गई। इतना ही नहीं कार्यदायी संस्था ने गुपचुप तरीके से कार्यों के टेण्डर भी करा लिये और एक ही व्यक्ति को 5 योजनाओं का कार्य दे दिया। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, महामंत्री दीवान आर्या, ललित मोहन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments