देहरादून, प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अचानक दिल्ली रवाना हो गये, उनके दिल्ली रवाना होने को लेकर राजनैतिक गलियारों में तपिश तेज हो गयी, जानकारी के मुताबिक सीएम इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान चारधाम यात्रा खोलने, कोविड कर्फ्यू में ढील, तीसरी लहर की तैयारी और केंद्र में राज्य की लंबित परियोजनाओं पर भी बात हो सकती है।
इधर यह खबर भी चर्चा में है कि सीएम सरकार में दायित्व की आस लगाए बैठे भाजपा नेताओं के विषय में पार्टी वरिष्ठ नेताओं से बात कर सकते हैं, अगर इस विषय पर हरी झंड़ी मिली तो राज्य में कुर्सी की आस लगाये कई भाजपा नेताओं की उम्मीद पूरी हो सकती है और उन्हें इसी माह विभिन्न निगमों व प्राधिकरणों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पदों पर नवाजा जा सकता है।
प्रदेश के मुखिया का शनिवार के दिल्ली दौरे को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा कि इस दौरान वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव और दायित्व वितरण के संबंध में चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर विमर्श करेंगे, प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संवैधानिक पदों और किसी अधिनियम के तहत दिए गए दायित्वों को छोड़कर त्रिवेंद्र सरकार में बांटे गए सभी दायित्व निरस्त कर दिए थे।
कहा गया था कि जल्द ही दायित्व वितरण किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में एक दौर की कसरत हो चुकी है। इस बारे में अभी भाजपा के केंद्रीय और प्रांतीय नेतृत्व से भी विमर्श किया जाना है। इस बात पर फैसला होना है कि मौजूदा परिस्थितियों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कितने दायित्व दिए जाएं। वह अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी प्रयास कर सकते हैं |
Recent Comments