हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के अति संवेदनशील गांवों में होली और रमजान के जुमे के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च सीओ नताशा के नेतृत्व में पथरी थाने से शुरू होकर फेरुपुर पुलिस चौकी से धनपुरा, घिस्सुपुरा, पदार्था, बादशाहपुर, इब्राहिमपुर, नाशिरपुर, फेरुपुर, एक्कड़ कला और अलावलपुर गांवों तक गया। फ्लैग मार्च का समापन फेरुपुर चौकी पर हुआ। इस दौरान, सीओ नताशा ने पुलिस बल को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि होली और रमजान के जुमे के दौरान कुछ उपद्रवी तत्व अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी अफवाह या गलत सूचना के बारे में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। सीओ ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और रंग खेलते समय शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पहले ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर होली और जुमे के दिन रंग खेलने और नमाज पढ़ने का समय तय किया है। सीओ नताशा ने यह भी बताया कि इस दौरान सीसीटीवी कैमरों और लाइव रिकॉर्डिंग के जरिए हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, खुफिया विभाग के नवीन तोमर सहित पुलिस के अन्य कर्मी और पीएसी की कई प्लाटून भी शामिल थीं। पुलिस विभाग ने इस बार होली और रमजान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कोई भी ढील नहीं देने का फैसला किया है।
Recent Comments