Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandपुलिस टीम ने 300 नाली भूमि पर उगाई जा रही भांग की...

पुलिस टीम ने 300 नाली भूमि पर उगाई जा रही भांग की खेती को किया नष्ट

उत्तरकाशी, जनपद की राजस्व पुलिस और वन विभाग की टीम ने ‘देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान 2023’ के अंतर्गत लगातार नशे की रोकथाम के लिये सक्रिय है, इसी कड़ी में संयुक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी के दिशा निर्देशन में जनपद के गाजणा पट्टी के अंतर्गत नशे की विरुद्ध की गई कार्रवाई के अंतर्गत सीरी गांव और कौनगढ़ मे छापामारी कर बड़े स्तर पर उगाई जा रहीं प्रतिबंधित भांग की खेती को नष्ट किया है,
टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व विभाग एवं वन विभाग के लगभग 100 कर्मियों की टीम गजणा के सीरी गांव में पहुंचे और गांव के ऊपर करीब तीन-चार किलोमीटर पैदल चलकर छानियों व कोलगढ़ में ग्रामीणों द्वारा बड़े स्तर पर 300 नाली भू भाग पर उगाई जा रही भांग की खेती को मौके पर जवानों ने नष्ट किया साथ ही ड्रोन से फोटो वीडियो ग्राफी भी की गई |
मौके पर राजस्व की टीम जमीन के रिकार्ड व फसल की पैदावार करने वालों की जानकारी जुटा जा रही है मामले में अग्रिम कार्यवाही गतिमान है l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments