मसूरी। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने व आम जनता व दुकानदारों द्वारा कोरोना की सरकारी गाइड लाइन का पालन न करने पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जिसके तहत 35 चालन किए गये। पर्यटन नगरी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने व लोगों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर पुलिस से कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है वही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
लेकिन न मानने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि पुलिस लगातार कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी जो लोग नहीं मान रहे उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ 35 लोगों के चालान किए गये जिसमे तीन दुकानदार भी शामिल हैं।
कोतवाल असवाल ने बताया कि लंढौर क्षेत्र में दुकानदार सोशल डिस्टेस का पालन नहीं कर रहे थे जिस पर चालान की कार्रवाई की गई वहीं मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की गई। वहीं उन्हांेने बताया कि पुलिस लगातार कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है। उन्होंने एक बार फिर आम जनता का आहवान किया कि सभी लोग मास्क पहनें बिना मास्क पहने बाजारों में न आयें व सोशल डिस्टेंस का पालन करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।
Recent Comments