Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowपहाड़पानी में जहरीला पदार्थ खाकर दो बहनों ने की आत्महत्या, पुलिस ने...

पहाड़पानी में जहरीला पदार्थ खाकर दो बहनों ने की आत्महत्या, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

(चंदन सिंह बिष्ट)

पहाड़पानी /भीमताल, नैनीताल जिले के पहाड़पानी क्षेत्र से दुखद खबर है। यहां दो नाबालिग चचेरी बहनों ने रहस्यमयी परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी लीला समाप्त कर ली घटना से मृतक बालिकाओं के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक नैनीताल जनपद के पहाड़पानी की दो नाबालिग चचेरी बहनें
मंगलवार को स्कूल के लिए निकली, जब शाम तक वह स्कूल से नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी ढूंढखोज शुरू की, इसी दौरान दोनों बहने घर से कुछ ही दूरी पर खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी

आनन-फानन में परिजनों द्वारा 108 सेवा के द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों के मुताबिक दो चचेरी बहनें मीनाक्षी (16) व रोहिनी (15 ) खीमराम राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़पानी में कक्षा 9 में पढ़ती थीं। दोनों मंगलवार को घर से स्कूल के लिए निकलीं लेकिन स्कूल न जाकर घर से कुछ दूरी खेत में दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया।

उधर पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है। इस घटना से बालिकाओं के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments