Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandपुलिस महानिदेशक ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सुनी समस्यायें जनता से मॉगे...

पुलिस महानिदेशक ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सुनी समस्यायें जनता से मॉगे सुझाव

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार, अपनै प्रस्तावित पहाड़ी जनपदों के भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज जनपद में पहुंच कर जनसंवाद कर स्थानीय जनता से रूबरू हुये।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार इन दिनो गढ़वाल परिक्षेत्र के 5 पर्वतीय जनपदों के आधिकारिक भ्रमण पर हैं। इस भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन रुद्राक्ष वैडिंग प्वाइंट गुलाब राय मे जनपद रुद्रप्रयाग की जनता के साथ जनसंवाद कर उनकी समस्या सुनी व सुझाव प्राप्त किये।
इससे पूर्व सलामी गार्द द्वारा पुलिस महानिदेशक का अभिवादन किया गया। जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग द्वारा भी पुलिस महानिदेशक का स्वागत किया गया तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभिनव पहल *जन संवाद* कार्यक्रम की सराहना की ।

रुद्राक्ष वेडिंग प्वाइंट मे पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उपस्थित जनसमूह से उनकी समस्याएं व सुझाव प्राप्त किये गये।
उपस्थित जनसमूह ने पुलिस महानिदेशक के सामने कई सुझाव दिए गए।स्थानीय लोगों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कोरोना काल में अच्छे कार्य की सराहना की गयी ।
अधिकांश लोगो ने राजस्व क्षेत्र, को नियमित पुलिस में शामिल किये जाने , बाहरी लोगों का सत्यापन किये जाने की मॉग व वर्तमान समय में बढ़ रहे वाहनों की संख्या पर भी बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा चिन्ता जाहिर की गयी।

जनता द्वारा दिए गए सुझाव के उपरांत विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह द्वारा अपने वक्तव्य में पुलिस महानिदेशक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अपेक्षा की गई कि, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड का स्थानीय जनता से किया गया जनसंवाद मील का पत्थर साबित होगा।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उपस्थित जनसमूह का आभार ब्यक्त करते हुये कहा कि आपके द्वारा पुलिस विभाग हेतु अपना कीमती समय दिया गया ।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में अपने अतीत को याद करते हुए कहा गया कि सौभाग्य कि, बात यह रही कि आज से तकरीबन 27 साल पहले उन्हें जनपद चमोली के पुलिस अधीक्षक, के रूप में सेवा करने का मौका मिला तब रूद्रप्रयाग जनपद चमोली का ही अभिन्न अंग था।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जनपद से संबंधित अपने अतीत के कुछ अनुभव साझा किए गए। बताया कि वर्ष 2013 की माह जून में आयी आपदा के दौरान जब वे बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के दौरान पुलिस महानिरीक्षक एडमिन के पद पर थे, उनके द्वारा फेसबुक के माध्यम से देखा कि, कालीमठ मन्दिर जो कि पानी के कटाव से बिल्कुल कटने वाला है। उसी समय बीएसएफ द्वारा निर्णय लिया गया कि, उत्तराखण्ड राज्य में आयी त्रासदी में मदद करनी है। बीएसएफ के सभी कार्मिकों के वेतन से धनराशि एकत्र कर कुछ धनराशि मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड राहत कोष में दी गयी तथा कुछ धनराशि से कालीमठ क्षेत्र के लोगों की मदद की गयी, मन्दिर के नीचे मजबूत सुरक्षा दीवार बनायी गयी, इस दौरान लगभग चार माह तक सामुदायिक भोजनालय चलाया गया।
कालीमठ क्षेत्र के गांवों को गोद लेते वहां के बुनियादी ढांचे को सुव्यवस्थित किया गया।
राजस्व पुलिस को नियमित पुलिस में लाये जाने सम्बन्धी सुझावों पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि, जनपद से सम्बन्धित दो मामलों में सैद्वान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है।
इसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों को भी सम्मिलित किये जाने पर विचार किया जायेगा। इस हेतु उनके द्वारा जनपदीय विधायकों तथा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से भी आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जताई गई।
यातायात व वाहनों के बढ़ते दबाव पर पुलिस महानिदेशक, महोदय द्वारा कहा गया कि, आने वाले समय में इस बात पर विचार किया जाना सार्थक होगा कि, वाहन क्रय करने वाला व्यक्ति उस वाहन की पार्किंग हेतु भी पार्किंग स्थल बनाये। इस ओर भविष्य की तैयारी अभी से की जानी आवश्यक है
निकट भविष्य में स्थानीय जनमानस स्कूली छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी, महिला अपराध, साइबर अपराध, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियों से भरी बुकलेट उपलब्ध करायी जायेगी।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा के लिए है।

उपस्थित जनसमूह से यह भी उम्मीद जताई गई कि आपके सहयोग से ही पुलिस भी अपना कार्य और अच्छे ढंग से कर सकती है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार के अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जाएगा और सीधे-साधे लोगों को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया जाएगा।

जनसंवाद कार्यक्रम में जनपद रुद्रप्रयाग के रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मा0 विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह सहित जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 140 महानुभाव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments