Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowकैम्पटी में लगातार पर्यटकों की पुलिस कर रही चैकिंग, बिना मास्क के...

कैम्पटी में लगातार पर्यटकों की पुलिस कर रही चैकिंग, बिना मास्क के 9 पर्यटकों का किया चालान

मसूरी, कैम्पटी फॉल जाने वाले पर्यटकों पर थाना केम्पटी की सख्ती लगातार जारी है एक ओर जहां फॉल पर जाने वालों को लगातार रोका जा रहा है और वहां पर सीमित संख्या में लोगों को नहाने दिया जा रहा है इसी के साथ ही पुलिस लगातार चालान की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष कैम्पटी नवीन चंद्र जुयाल ने बताया कि कैम्पटी आने वाले पर्यटकों की लगातार सघन चैकिंग की जा रही है

तथा फॉल पर एक साथ अधिक संख्या में पर्यटकों को नहीं जाने दिया जा रहा है साथ ही बारिश तेज होने पर लोगों को नहाने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि फॉल का पानी बढ़ने से लोगों की जान को खतरा बना रहता है, वहीं पानी में पत्थर आते हैं। उन्हाेंने बताया कि बिना मास्क के 9 पर्यटकों के चालान किए गये वहीं सोशल डिस्टेंश का उलंघन करने वालों के 6, एमबी एक्ट में दो व 81 पुिलस एक्ट में एक चालान किया गया। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही केम्पटी क्षेत्र में रेड़ी पटरी लगाने वालों, किराये पर रहने वालों, घरेलू नौकर आदि के बीस लोगों का सत्यापन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments