Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowवांछित अपराधियों की धरपकड़ को पुलिस महकमा सजग

वांछित अपराधियों की धरपकड़ को पुलिस महकमा सजग

रुद्रप्रयाग- जनपद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिये सजगता से कार्यवाही करने की तैयारियों में है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जनपद से सम्बन्धित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी।
सीओ विमल रावत ने अवगत कराया कि जिले मे कोतवाली रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित 03 वांछित अपराधी एवं 02 मफरूर (जिन पर कि पुरुस्कार भी घाषित है),तो थाना अगस्त्यमुनि से सम्बन्धित 04 वांछित अपराधी तथा थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित 05 वांछित अपराधी हैं।

वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं विवेचकों से उनके द्वारा इन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों की जानकारी ली गयी।सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया कि वांछितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु टीमों का गठन कर सीआरपीसी के प्रावधानों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करें।साथ ही इस सम्बन्ध में सक्षम न्यायालयों से भी आवश्यक समन्वय स्थापित करें।

सभी प्रभारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा शेष रहे वांछितों के सम्बन्ध में विगत में दिये गये निर्देशों पर क्या कार्यवाही की गयी है,इस सम्बन्ध में भी विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। इस अवसर पर जनपद के सभी थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित अभियोगों के विवेचक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments