सितारगंज, यूएस नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इनके कब्जे से सितारगंज से चोरी ट्रक, टायर बैट्री व अन्य सामान बरामद किया गया है।
मोहम्मद अहमद पुत्र स्व० अहमद निवासी वार्ड -06 नहरपार सितारगंज ने मुकदमा दर्ज कराया था की उसका ट्रक जो उसके चालक द्वारा यूनियन गौरखेडा सितारगंज में दिनाक 25 अगस्त की सायं खड़ा किया था। ट्रक चोरी हो गया। इस पर एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, चौकी प्रभारी सरकड़ा कविन्द्र शर्मा अनि० जगदीश चन्द्र तिवारी, कांस्टेबल बलवन्त सिंह, मनोज कुमार और नरेन्द्र यादव की टीम गठित की गई। गठित टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल ट्रक युनियन गौरीखेडा सितारगंज से पुलभट्टा तक सितारगंज किच्छा रोड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए। एसएच अस्पताल में लगे सीसीटीवी में दिनांक 25 अगस्त को समय- 10.35 बजे अज्ञात चोर दस टायरा ट्रक संख्या- UP2SAT- 7185 को सितारगंज रोड पर ले जाते दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए टीम द्वारा उत्तम नगर मे दिनांक 26 को उत्तमनगर गुरुद्वारा पर चोरी ट्रक को पुलभट्टा की ओर जाते देखा। 27 को पुनः थाना पुलभट्टा में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये तो ट्रक बरेली रोड पर जाता हुआ नहीं दिखाई दिया। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा टोल टैक्स बहेडी बार्डर, टोल टैक्स भोजीपुरा व लालपुर किच्छा के टोल टैक्सों में चैक किया तो तीनों टोल टैक्स से उक्त ट्रक पास नहीं दिखा। जिसके उपरान्त टीम के सदस्य किच्छा रोड पर सीसीटीवी चेक करने के लिये जा रहे थे। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर पुलभट्टा के अन्दर जाकर देखा तो चोरी ट्रक बरामद हुआ। बरामदगी के समय ट्रक से पिछले जोडीदार टावरों में से चार टायर व टूल किट ट्रक से निकाल लिए गए थे। चूंकि घटनास्थल और उत्तम नगर के बीच मात्र लगभग 15 किमी दूर है चोर द्वारा उक्त दूरी तय करने में चार घण्टे से ज्यादा का समय लिया यह यकीन होने पर की उसके द्वारा टायर व टूल किट व बैट्री इसी बीच बेचे होंगे। टीम के सदस्यों द्वारा पुनः ग्राम बरी में जैकी ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो रात 11.30 बजे एक ट्रक धीमी स्पीड कर रोड के किनारे की ओर किच्छा रोड पर जाता दिखा। जिसे ड्राइवर द्वारा चोरी हुआ ट्रक होना बताया। इस स्थान पर ट्रक से टायर अलग नहीं हुए थे।
फिर हमारे द्वारा करीब 30 मीटर आगे आकर साबिर की कबाड़ की दुकान को चैक किया तो तखत के नीचे से टुलकिट बैग जिसमें चाबी व पाने रखे थे। चालक द्वारा चोरी ट्रक के दो बैटरे बरामद हुए। जिनके बारे में पूछने पर साबिर कबाडी द्वारा बताया कि दिनांक 25 की रात एक दस टायरा ट्रक जिसका नम्बर उसे ध्यान नहीं है दुकान के बाहर रूका। चालक ने दोनों का सौदा 5500/- रूपये में दुकान में रखे सामान का सौदा किया। ट्रक के टायर साबिर ने पैसा न होने की बात कही तो ट्रक चालक ट्रक को लेकर किच्छा रोड पर निकल गया। साबिर उपरोक्त को मय बैटरे व टूल किट बैग के गिरफ्तार किया गया। ग्राम बरा में गुप्ता किराना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो सही समयानुसार करीब 23.43 बजे में एक ट्रक किराना स्टोर के सामने ने कट पर यू टर्न लेता हुआ सितारगंज रोडा पर आता स्पष्ट दिखाई दिया। यही ट्रक चोरी हुआ था उक्त स्थान पर भी ट्रक के पीछे जोडीदार टायर ट्रक से अलग नहीं हुए थे। फिर हमारे द्वारा ग्राम बरी में स्थित मन्दिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो 03 मिनट के बाद ही मन्दिर के सामने रोड पर पास हुआ। रोड पर दोनों साईडों में टायर पंचरों की दुकानों को चैक किया गया तो सरदार जी दा ढाबा के बगल वाली टायर पंचर की दुकान जो मो जिशान की है को चैक करने पर उक्त दुकान से चारों टायर तथा चारों रिम बरामद हुए। अभियुक्त मनप्रीत सिंह ढील्लन पुत्र हरी सिंह ग्राम
साधेपुर सरकड़ा तथा मो0 जिशान निवासी ग्राम बरी थाना पुलभट्टा को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर मालूमात हुआ कि ट्रक को मनप्रीत सिंह द्वारा दिनांक 25.08.2022 रात्रि में चोरी किया गया। ग्राम बरी जाकर साबिर की कबाड़ की दुकान पर चोरी किये गये ट्रक के टूल किट व च युनियन में खड़े दूसरे ट्रक के चोरी किये गये बैटरों को 5500/- रूपये में साबिर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मीतापुर बहेडी जिला बरेली को बेचा। बाद में बरी में जिशान पुत्र इजहार अहमद निवासी ग्राम बरी के पास चारों टायर ट्रक से अलग कराकर 35000/- में बेचे। जिशान द्वारा उसे 5000/- रूपये दिये व अन्य पैसे बाद में देने की बात हुई। मनप्रीत द्वारा ट्रक को बेचने व खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से ट्रांसपोर्ट नगर पुलभट्टा में खड़ा किया गया और दूर से निगरानी कर ग्राहक तलाशता रहा। इसी बीच पुलिस द्वारा उक्त चोरी का ट्रक बरामद कर लिया। चोरी का ट्रक, टुलकिट बैग, चायर टायर मय रिम तथा दूसरे ट्रक से चोरी गये 02 बैटरे बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्त साबिर व मनप्रीत के विरूद्ध अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज है ।
बरामद माल
10 टायरा ट्रक नम्बर UP25 AT 7185, बैट्रिया व टूल किट बैग
102 टायर APPLO सिरियर न0-C21042740921 व 31173270621 102 टायर CEAT सिरियर Y0827-3021 व Y56703021, 104 रिम बरामद
इनसेट
पुलिस टीम में एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, एसआई कविन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी सरकड़ा, जगदीश चन्द्र तिवारी, कांस्टेबल बलवन्त सिंह मनराल, मनोज कुमार, नरेन्द्र यादव शामिल रहे।
आपराधिक इतिहास अभि० मनप्रीत सिंह*
1-FIR NO 20/2021 U/S 379/411 भादवि थाना सितारगंज
2- FIR NO 324/2021 U/S 822 NDPS ACT थाना टनकपुर
Recent Comments