Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowपांच सौ रुपये के नकली नोट चलाने वाले गैंग का पुलिस ने...

पांच सौ रुपये के नकली नोट चलाने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़

देहरादून, जनपद के रायपुर थाना पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। मंडावर जिला बिजनौर के दो आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ हजार के नकली नोट मिले हैं। आरोपी नकली नोट आधी कीमत पर परिचितों को बेच रहे थे। आरोपियों के पास से मिले नकली नोट 500 रुपये के हैं।

रायपुर थाना पुलिस को भनक लगी कि थाना क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले गैंग से जुड़े आरोपी घूम रहे हैं। दरोगा राजीव धारीवाल टीम संग रायपुर स्थित शराब ठेके के पास पहुंचे। वहां से अवनीत कुमार (30) निवासी खानपुर माधो, मंडावर और विनय कुमार (23) निवासी रतनपुर, मंडावर जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 500 रुपये वाले कुल नौ हजार कीमत के नकली नोट मिले। आरोपी कुछ संदिग्धों से संपर्क कर उन्हें नोट देने आए थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को उन्होंने नकली नोट दे भी दिए थे। आरोपियों के खिलाफ नकली नोट के अवैध कारोबार को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी निकली नोट उस पर दर्ज कीमत से आधे के असली नोट देकर बेच रहे थे।

 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का
15 नवंबर को खुलेगा ढिकाला जोन, नाइट स्टे और डे सफारी के लिए 14 दिसंबर तक की बुकिंग फुल

देहरादून, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर को खुलेगा जबकि जोन में नाइट स्टे और डे सफारी के लिए के लिए 14 दिसंबर तक बुकिंग फुल हो चुकी है। सफारी के लिए सैलानी ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं। मानसून सत्र में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर 15 जून से 14 नवंबर तक ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है।

नाइट स्टे और डे सफारी के लिए 15 नवंबर से ढिकाला जोन खुलता है। कॉर्बेट प्रशासन इन दिनों मार्गों की मरम्मत कराने में जुटा है। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए अन्य कदम उठाए जा रहे हैं। कॉर्बेट पार्क में डे विजिट और नाइट स्टे के सभी कक्ष 14 दिसंबर तक के लिए फुल हो चुके हैं।

कॉर्बेट पार्क के ईको टूरिज्म के रेंजर संजय पांडेय ने बताया कि 14 दिसंबर तक ढिकाला की बुकिंग फुल हो चुकी है। 15 दिसंबर से आगे की बुकिंग के लिए एक नवंबर से वेबसाइट खोली जाएगी।

 

 

22वें राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

नई टिहरी, उत्तराखंड के 22वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर जनपद में आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बुधवार को देर सांय जिला कलक्ट्रेट सभागार टिहरी में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई |

बैठक में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा भी प्रतिभाग किया गया. विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा इस अवसर पर नशामुक्ति संकल्प हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता एवं रैली का आयोजन कराने का सुझाव दिया गया |

राजकीय भवन एल.ई.डी. बल्बों से होंगे प्रकाशमान :

निर्धारित कार्यक्रमानुसार 07 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2022 तक जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को एल.ई.डी. बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान किया जायेगा, 9 नवम्बर, 2022 को प्रातः उत्तराखण्ड राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि दी जायेगी |

एसडीएम टिहरी नोडल अधिकारी नामित :

जनपद मुख्यालय में पी.आई.सी. बौराड़ी में अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगें. कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों एवं चिन्ह्ति आंदोलनकारियों को आमंत्रित किया जायेगा, जनपद मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं आयोजन के सफल संचालन हेतु उपजिलाधिकारी टिहरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है |
जनपद के सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे. दिनांक 07 नवम्बर से 09 नवम्बर, 2022 के बीच सफाई अभियान, नशामुक्ति संकल्प हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता एवं रैली आयोजन, स्कूलों में डिबेट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे |

जिलाधिकारी द्वारा ‘पं. दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार’ के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. खेल विभाग को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराने, आपदा प्रबन्धन विभाग एवं पुलिस विभाग को आपदा रेस्क्यू टीम द्वारा किये जाने वाले तात्कालिक राहत कार्यों का प्रदर्शन (मॉकडिल) कराने, युवा कल्याण विभाग लोकगीत, लोकनृत्य आदि का आयोजन कराने को कहा गया. कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, दरी, कुर्सियां, जलपान, स्टॉल, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था हेतु लोनिवि एवं नगरपालिका टिहरी को निर्देशित किया गया है |
इसके साथ ही स्टॉल, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों, कार्यक्रम संचालन, पर्यावरण मित्रों, आपदा रेस्क्यू टीम आदि का सम्मान कार्यक्रम, लखपति दीदी मेला आदि अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये |

बैठक में एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी विजेन्द्र दत्त डोभाल, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments