मसूरी। देश व प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पर्यटन नगरी में सरकार की कोरोना गाइड लाइन का पालन सख्ती से करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत शहर में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पर्यटन नगरी मे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन व पुलिस सचेत हो गई है। तथा कोरोना गाईड लाइन का पालन करने के लिए सभी शहर वासियों व्यवसायियों आदि से सहयेाग की अपेक्षा की है। इसके तहत पुलिस की ओर से सभी दुकानदारों को दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंश बनाये रखने के लिए गोल घेरे बनाने को कहा गया जिसका लोगों ने तत्काल प्रभाव से पालन किया व लॉक डाउन के समय की तरह इस बार पूरे बाजार में गोल घेरे बनाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं इस कार्य के लिए व्यापार संघ से सहयोग लिया जा रहा है।
जिसमें व्यापार संघ ने भी व्यापारियों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का आहवान किया है। जिसके तहत हर दुकानदार को अपनी दुकान के आगे समाजिक दूरी का पालन कराने हेतु गोले बनाना अनिवार्य किया गया है, समाजिक दूरी बनाये रखने के दिशा निर्देशों के पालन करने को कहा गया है, दुकानदार को मास्क लगाने सहित कर्मचारियो व ग्राहकों को भी मास्क लगाकर रखने को कहा गया है वहीं दुकान में हाथ के ग्लबस, पहनने व सेनीटाइजर का उपयोग करने को भी कहा गया है।
दुकान के बाहर कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी वाले बैनर या अन्य माध्यम से सूचना प्रकाशित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे। वहीं कोरोना के कोई भी मामूली से लक्षण्ंा आने पर प्रशासन, पुलिस अथवा संस्था के पदाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश भी दिए गये हैं। ताकि ऐसे व्यक्ति का तुरंत उपचार किया जा सके। मालूम हो कि मसूरी पर्यटक स्थल है और यहां पर देश विदेश के पर्यटक आते हैं ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही स्वयं की सुरक्षा भी जरूरी है जिसके तहत चौकसी बरतना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस लगातार मास्क न लगाने वालों के चालान काट रही है ताकि लोग मास्क गलायें व अपने व अपने परिवार को कोरोना महामारी से सुरक्षित रख सके।
Recent Comments