(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद के विभिन्न बाजारों में पहुंचकर कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु पुलिस तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने सम्बंधित प्रभारियों को बाजारों में कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के सख्त निर्देश दिये है।
आज पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुये तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि पहुंचकर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं व कार्यवाही के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए कि, बाजारों एवं बैंक इत्यादि जगह पर सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जाए साथ ही बाजार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क धारण करे। शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से 2:00 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया कि, आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि वाहन चालकों द्वारा वाहनों में बैठी सवारियों से सामाजिक दूरी का पालन के साथ निर्धारित क्षमता से आधी सवारियों से अधिक सवारियां तो नहीं बैठाई गई है।
उन्होंने सभी पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि, अपनी स्वयं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करें तथा फील्ड में नियुक्त हर कर्मी को अनिवार्य रूप से फेस शील्ड आवश्यक रुप से पहने ।
संबंधित प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पुलिस कार्मिकों के ड्यूटी प्वाइंट पर पीने के साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इस अवसर पर थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि श्री जयपाल नेगी सहित थाना अगस्त्यमुनि एवं चौकी तिलवाड़ा का स्टाफ उपस्थित रहा।
Recent Comments