Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandशिकारियों ने लक्सर में किसानों पर की फायरिंग

शिकारियों ने लक्सर में किसानों पर की फायरिंग

रुड़की(आरएनएस)। खानपुर के जंगलों में हथियारबंद शिकारियों को किसानों ने रोका, तो उन्होंने मारपीट कर एक का हाथ तोड़ दिया। बाद में ग्रामीण इकट्ठा हुए तो शिकारियों ने फायरिंग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो शिकारियों को चाकू, तमंचे संग पकड़ा है, जबकि उनके बाकी साथी फरार हो गए हैं। मौके से ट्रैक्टर और बाइक बरामद हुई है। इदरीसपुर (खानपुर) के प्रियांश पुत्र सत्यपाल, अंकित पुत्र राकेश और वंश पुत्र पदम सिंह गांव से थोड़ी दूर गेहूं के खेतों की रखवाली करने गए थे। इस दौरान उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली से कुछ अज्ञात लोग खेतों से आगे वन क्षेत्र में जाते दिखे। ट्रैक्टर पर बाइक भी लदी थी। उनके शिकारी होने का शक होने पर युवकों ने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की, तो उन्होंने दोनों से मारपीट कर दी। मारपीट में सरिए की चोट से अंकित के हाथ की हड्डी टूट गई। इस पर युवकों ने फोन से घटना की सूचना परिवार को पहुंचा दी। इसके बाद पचास से ज्यादा ग्रामीणों ने शिकारियों को घेरा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। तभी खानपुर पुलिस के दरोगा उपेंद्र सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रुड़की कोतवाली के जलालपुर निवासी शाहनवाज पुत्र शहीद और मंगलौर कोतवाली के गाधारोणा निवासी शाकिर पुत्र नूरहसन को पकड़ लिया। जबकि उनके पांच-छह साथी भाग गए। तलाशी पर एक 12 बोर का तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और एक चाकू मिला। एसओ मनोहर सिंह रावत ने बताया कि प्रियांश की तहरीर पर दो नामजद व कुछ अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments