Thursday, December 26, 2024
HomeNationalPNB ने सस्ता किया Loan, अब सस्ते में मिलेगा होम, ऑटो और...

PNB ने सस्ता किया Loan, अब सस्ते में मिलेगा होम, ऑटो और पर्सनल लोन, डिटेल में जानिए

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बुधवार को कर्ज पर लगने वाले ब्याज को 0.05 प्रतिशत घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया. पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रेपो से जुड़ी ब्याज दर (RLLR) को आठ नवंबर से 6.55 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है.

RLLR में कमी के साथ आवास, कार, शिक्षा, पर्सनल लोन सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे.

बैंक ने पिछली बार 17 सितंबर को अपने रेपो आधारित ब्याज को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया था. दिवाली से ठीक एक दिन पहले पीएनबी के इस कदम को अहम माना जा रहा है. महंगाई से जूझते लोगों को इससे राहत मिलेगी और वे पहले की तुलना में सस्ते में कर्ज ले सकेंगे. पीएनबी ने कहा है कि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट घटने से ग्राहकों को हाउसिंग लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ते में मिलेगा.

सीएनजी और बिजली गाड़ियों को राहत

सबसे अहम बात यह है कि पीएनबी ने सरकार के कदम के समर्थन में इलेक्ट्रिक वाहनों और सीएजी के लिए लिए जाने वाले लोन की दर भी घटाई है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि बैटरी और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और प्रदूषण को कम किया जा सके. साथ ही जीवाश्म ईंधन पर देश की निर्भरता कम हो. पीएनबी ने ई-व्हीकल और सीएनजी गाड़ियों पर 6.65 फीसदी ब्याज कर दिया है. जबकि अन्य गाड़ियों के लिए लोन की रेट 6.75 फीसदी से शुरू होती है.

पर्सनल लोन की लिमिट बढ़ी

PNB ने पर्सनल लोन को 5 बेसिस पॉइंट तक घटाया है. अब यह दर 8.90 परसेंट हो गई है. ग्राहकों को एक और बड़ी सुविधा देते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने पर्सनल लोन की लिमिट को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है. इसके लिए रीपेमेंट की अवधि 72 महीने निर्धारित की गई है.

क्या होता है RLLR

आरएलएलआर को सबसे पहले साल 2019 में शुरू किया गया था. इसे रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट कहते हैं. यानी कि रेपो रेट के आधार पर मिलने वाले लोन को ही आरएलएलआर कहा जाता है. रेपो रेट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करता है जिसके आधार पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देते हैं. RLLR दरअसल फ्लोटिंग रेट आधारित पर्सनल या रिटेल लोन होता है जो बाहरी बेंचमार्क से संबंधित होता है. यहां बाहरी बेंचमार्क का अर्थ रिजर्व बैंक के रेपो रेट से है.

लोन की नई सुविधा

पीएनबी ने अभी हाल में लोन देने के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा शुरू की है. ग्राहक महज एक मिस्ड कॉल देकर लोन पा सकते हैं. पीएनबी ने कहा कि ग्राहकों को फोन नंबर 1800 180 5555 मिलाना होगा. इस टोलफ्री नंबर है जिस पर मिस्ड कॉल देकर ग्राहक होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, एमएसएमई लोन और एग्रीकल्चर लोन ले सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments