देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट), देहरादून द्वारा विज्ञान धाम परिसर में परिषद् के कार्मिकों द्वारा धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परिषद् के महानिदेशक, प्रो0 दुर्गेश पंत द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि भविष्य का भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में विकास आधारित होगा जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अह्म भूमिका रहेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के बीच सतत् विकास के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रासंगिक होगी। इस अवसर पर प्रो. दुर्गेश पंत और यूकॉस्ट स्टाफ ने रूद्राक्ष एवं अन्य फलदार पौधे लगाये।
Recent Comments