Friday, April 25, 2025
HomeStatesUttarakhandपीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

देहरादून, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी में प्रारंभ हुई 54वीं संभागीय योग एवं रस्सीकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का शुक्रवार को समापन हो गया।
तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रतिभागी छात्राओं ने न केवल अपने कौशल और दक्षता का प्रदर्शन किया, अपितु उन्होंने आत्मानुशासन, साहस और सहयोग की अद्भुत मिसाल भी प्रस्तुत की। समापन दिवस पर प्राचार्य श्री माम चन्द द्वारा योग की अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया । इसी प्रकार रस्सीकूद प्रतियोगिता के अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग की विजेता बालिकाओं को भी प्रशस्ति के प्रतीकस्वरूप मैडल प्रदान किए। प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी अपने भीतर एक विजेता लेकर चलता है। यह मंच आत्मविकास और आत्मनिर्माण का है।
समारोह के समापन अवसर पर उप-प्राचार्य श्री रमेश चन्द ने सभी सहभागी विद्यालयों, अनुरक्षकों, निर्णायकों तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सफलता का श्रेय सभी के अनुशासन, सामूहिक सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण को जाता है।
इस आयोजन ने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास, खेलभावना और नेतृत्व के गुणों से समृद्ध किया। विद्यालय परिवार को आशा है कि यह प्रतियोगिता बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments