देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है। इस महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सराकारें अपनी कोशिश में जुटी हुई है। वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। वहीं विदेशी टीका भी जल्द भारत में आने को है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बैठकें कर रहे हैं। अब पीएम मोदी 18 मई को 46 जिलों और 20 मई को 54 अत्यधिक प्रभावित जिलों के डीएम के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। बता दें कोविड जंग के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ने 11 सशक्त ग्रुप बनाए हैं। जो अलग-अलग विषयों पर प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श तक तत्काल फैसले ले रहे हैं। इससे पहले बुधवार को पीएम ने ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से चार हजार से अधिक लोगों ने जान गवांई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के 3,62,727 नए केस सामने आए हैं।
PM to interact with DMs of 46 high-burden COVID-19 districts on May 18, further 54 on May 20; CMs to be present: Govt sources
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2021
Recent Comments