Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandपीएम मोदी व राज्य सरकार महिलाएं की आर्थिक स्थिति के सुधार हेतु...

पीएम मोदी व राज्य सरकार महिलाएं की आर्थिक स्थिति के सुधार हेतु निरंतर कर रही प्रयास : सचिन गुप्ता

“स्वामी विवेकानन्द फाउंडेशन और नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत किया था 15 दिवसीय बांस से बनी चीजों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन”

देहरादून, सामाजिक सरोकार को लेक कालसी के कनबुआ ग्राम में स्वामी विवेकानन्द फाउंडेशन और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 15 दिवसीय बांस से बनी चीजों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ |
समापन के अवसर पर संस्था के संरक्षक सचिन गुप्ता ने 30 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए l इस मौके पर सचिन गुप्ता ने कहा कि बांस से बनी फूलों की टोकरी, गुलदस्ते , हाटकेस, पेनसेट आदि बनी चीजें जब बाजार में जायेंगी तो महिलाओं आर्थिक रुप में आत्मनिर्भर बनेगी l उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द फाऊंडेशन महिलाओं के द्वारा बनाए गए समान की बिक्री की व्यवस्था भी करवाएगा l सचिन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व राज्य सरकार महिलाएं की आर्थिक स्थिति के सुधार हेतु निरंतर प्रयास कर रही है संस्था का प्रयास भी यही है की ग्रामीण महिलाए घर बैठे ही अपना रोजगार शुरू कर सके व उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके l
इस अवसर पर अध्यक्ष आयुष खोलिया, मनीष नेगी सुरेंद्र सिंह नेगी, रोहन पंवार, किरण देवी, सज्जो, कमला देवी, रेशमी देवी, गीता देवी, सीमा पंवार, रीना पंवार, मोनिका, कल्पना, सरिता, झुग्गी देवी, निर्मला, आशा देवी, पानो देवी, हीना, स्वाति, रिशु, पिंकी, शर्मिला, बामो देवी, उर्मिला देवी, ललिता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments