कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला
नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करने की योजना को और छह महीने के लिए बढ़ा दिया। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।
80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को फायदा
बता दें कि पिछले साल नवंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को और चार महीने के लिए बढ़ा दिया था। इस योजना के तहत केंद्र 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त मिलता है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सीधा लाभ उठा सकेंगे। मालूम हो कि इस योजना को मार्च 2020 में देश में कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों में शुरू किया गया था। योजना का पहला चरण अप्रैल से जून 2020 तक चालू था, जबकि दूसरा चरण जुलाई से नवंबर 2020 तक चालू था। तीसरा चरण मई से जून 2021 तक चालू था जबकि चौथा चरण जुलाई से नवंबर 2021 तक चालू था। पांचवां चरण नवंबर 2021 में विस्तार के बाद प्रभावी हुआ।
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana extended for 6 months, till September 2022. pic.twitter.com/MQdbOCAQln
— ANI (@ANI) March 26, 2022
Recent Comments