Saturday, November 16, 2024
HomeStatesUttar Pradeshब्रैकिंग : एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी,...

ब्रैकिंग : एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज, यूपी के प्रयागराज से 5 लोगों की हत्या का बड़ा मामला सामने आ रहा है। इस घटना के बाद से आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि सभी लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच शुरू कर दी है। मृतकों का नाम राज कुमार यादव (55) और उनकी पत्नी कुसुम देवी (52) के अलावा बेटी मनीषा, बहु सविता और पौत्री मीनाक्षी शामिल है। घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी क़ानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि खैवजपुर से सूचना मिली कि 5 लोगों की हत्या हो गई है। मौके पर वहां के वरिष्ठ अधिकारी, एसएसपी और आईजी मौजूद हैं। प्रथम दृष्टया में शव पर धारदार चोट के निशान हैं और घर पर आग भी लगी थी जिससे तुरंत बुझाया गया था। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जारी है। प्रयागराज के एसटीएफ टीम को मौके पर भेजा गया है, जांच के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे।

प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि राजकुमार के परिवार में से सुनील और एक बच्ची जीवित हैं। 5 टीम बनाकर जांच की जा रही है। सुनील का भी बयान लिया जा रहा है। अभी तक आपसी रंजिश की कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस हर पहलू को देख रही है। प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने कहा, पूरा मामला थरवई ज़िला का है, सुबह 5 बजे पुलिस को ख़बर मिली थी कि एक ही परिवार के 5 लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राजकुमार, उनकी पत्नी कुसुम, राजकुमार की बहू, बेटी और एक पोती मृत अवस्था में मिले। राजकुमार की दूसरी पोती जो 5 वर्ष की हैं वह जीवित हैं।

 

एसपी ने बताया कि घर के बेडरूम में आग लगी हुई थी जिसे दमकल द्वारा बुझाया गया है। सभी टीम जांच में जुट गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर जांच होगी। एक बच्ची जो जीवित है उसे पुलिस संभाल रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments