Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandखिलाड़ियों ने टेलेंट हंट फुटबाल ट्रायल में प्रतिभाग किया

खिलाड़ियों ने टेलेंट हंट फुटबाल ट्रायल में प्रतिभाग किया

देहरादून, उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है और इनको तराशने और संवारने के लिए 25 साल से उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों को सुवसर देने वाले नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर डा0 विरेन्द्र सिंह रावत जिन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य खेल फुटबाल के लिए समर्पित किया हुआ है हाल ही में देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड में 17, 18 नवंबर को इंडिया खेलो फुटबाल संस्था के सहयोग से आयोजक देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए) द्वारा किया गया था।
इस दौरान उत्तराखंड और अन्य राज्यों से आए अंडर 15, 17 बालक और अंडर 17 बालिका फुटबाल खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल में 415 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और जिसमें चयनकर्ता आईकेएफ के चीफ नेल्सन, डीएफए के चीफ विरेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड पुलिस के हेड एनआईएस कोच वीर सिंह नेगी, डीएफए मैनेजर मनोज नेगी, मैच ऑफिसियल उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के हर्षित, हिमांशु, दिनेश, आदित्य, मैच कमिशनर विमल सिंह रावत के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें 15 खिलाडी अंडर 15 से और 15 खिलाडी अंडर 17 से चुने गए और गर्ल्स में एक मात्र अंडर 17 में प्रिया नेगी देहरादून की चुनी गयी। एक्स्ट्रा टेलेंटेड खिलाडी अंडर 15 में चित्रांश जो ऋषिकेश से है। अंडर 17 में उत्तरकाशी के ईशान राणा को चुना गया।
रावत ने बताया कि चुने हुये खिलाडी फरवरी 2024 में अहमदाबाद में नेशनल के फाइनल ट्रायल के लिए जायेंगे जहां पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल), आई लीग, यूरोप के प्रोफेशनल क्लब के कोच एवं सेलेक्टर खिलाड़ियों को अपने अपने क्लब में चुनेंगे जिससे उनको एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा खेलने का मिलेगा जिससे उनका भविष्य बनेगा।
रावत ने सरकार से निवेदन भी किया कि राज्य खेल को आगे बढ़ाना है तो राज्य की कमान उन लोगो को देनी चाहिए जिन्होंने इस राज्य के लिए बहुत कुछ किया है। तभी हमारा राज्य खेल और अन्य खेल आगे बढ़ेंगे। सरकार का अगर हमें सहयोग मिला तो हम फुटबाल को पुराना स्वर्णिम दौर वापस लेकर आएंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments