Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowयुवा मंगल् दल एवं सालावाला विकास समिति ने समान्नित किया खिलाडियों और...

युवा मंगल् दल एवं सालावाला विकास समिति ने समान्नित किया खिलाडियों और कोरोना योद्धाओं को

देहरादून, यूवा मंगल दल हाथीबड़कला और सालावाला विकास समिति की ओर से आज मास्टर्स फुटबाल प्रतियोगिता जितने वाली टीम और कोविड 19 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले कोरॉना योद्धाओं को मुख्य अथिति केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन के हाथों सम्मानित किया गया । इस अवसर उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने विजेता खिलाड़ियों को और कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी ।

स्थानीय पार्षद भूपेंद्र कठेट सालावाला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद डंगवाल एवं सचिव मुकेश बंगवाल की ओर से सालावाला पार्क में कोरोना वेरियरर एवं विजेता फुटबॉल टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रगुप्त विक्रम , नलिन कोहली जी ने भी इन समानित लोगों के लिए अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर पी सी वर्मा, गुरचरन सिंह कुमार थापा, ए. एस मेंगवाल, कमल रतन, संजीव कुमार, आर. एस. परियार, उस्मान खान , बिंदर सिंह , कैलाश जोशी, गुरु प्रसाद बंग्वाल आदि लोग उपस्थित थे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments