Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : आठ विकास खंडों में ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण...

पिथौरागढ़ : आठ विकास खंडों में ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, बताई जा रही पंचायती राज की बारिकियां

पिथौरागढ़, पंचायती राज विभाग के बैनर तले आज से जिले के आठ विकास खंडो में ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गए है। प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था की बारिकी बताई जा रही है। प्रधानों को कोविड से बचाव करने के लिए भी टिप्स दिए गए।

मुनस्यारी में खंड विकास अधिकारी प्रकाश वर्मा ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण हमारे जीवन को निखारता है। सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के प्रशिक्षक चरन सिंह बोथियाल, श्याम दत्त मिश्रा , गणेश फरसवान, दीपक पंवार ने पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ी जानकारी दी। संचालन एडीओ पंचायत गोपाल राम व प्रेम राम ने किया।
डीडीहाट में क्षेत्र प्रमुख बबीता चुफाल ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। श्रीमती चुफाल ने कहा कि आने वाले समय में यह प्रशिक्षण आपके गांव की योजना बनाने में सफल होगी। इस मौके पर सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के प्रभात, जगत मर्तोलिया, अजय बोथियाल, गोर्कण कुमार ने विभिन्न पंचायतीराज से जुडे विषयों पर जानकारी दी। संचालन एडीओ पंचायत सुभमराज ने किया।

धारचूला में क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। धामी ने कहा कि यहां से सीखी बातो को आप अपनी कार्यशैली में उतारे।इस मौके पर खंड श्याम चंद ने प्रधानों की भूमिका पर प्रकाश डाला। सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के प्रशिक्षक रेखा, मंगल ग्वाल, कला व दोपद्री ने अनेक विषयों पर प्रधानों को प्रशिक्षित किया। संचालन एडीओ पंचायत सोहन लाल ने किया।
इन प्रशिक्षणों में कृषि, उद्यान, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा भी ग्राम प्रधानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments