पिथौरागढ़, जनपद के मुनस्यारी विकासखंड के सेरा-टांगा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने 128 किमी दूर जिला मुख्यालय आकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि दो साल से सड़क का निर्माण कार्य ठप पड़ा है। सड़क के अभाव में ग्रामीण कई किमी पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं।
मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह के नेतृत्व में सेरा-टांगा के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा वर्ष 2018 से सेरा-सरतोली सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। कहा बार-बार प्रशासन को सूचना देने के बाद भी उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सड़क न होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कत हो रही है। कहा सबसे अधिक दिक्कतें रोगियों और गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ रही है। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। कहा अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में इंद्र सिंह, बच्ची सिंह, देवेन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Recent Comments