Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : मानस एकेडमी का सहयोग, जिला चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीजों...

पिथौरागढ़ : मानस एकेडमी का सहयोग, जिला चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीजों के लिये दिये जूस और फल

 

पिथौरागढ़, राज्य में कोरोना संक्रमण चरम पर है, ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठन मदद को आगे आये हैं, जो कोविड नियमाे का पालन हेतु जागरूक करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील लोगों से कर रहे हैं, समसामायिक निर्वहन के तहत जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे ने मानस एकेडमी के सहयोग से जिला चिकित्सालय में भर्ती 30 कोविड मरीजों के लिए जूस व फल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.के.सी.भटृ को सौंपे, कोविड मरीजों के लिए यह सामग्री एकेडमी के निदेशक शिक्षाविद् डा. अशोक पंत द्वारा उपलब्ध कराई गई। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. के.सी. भटृ ने प्रयास कि सराहना करते हुये कहा कि कोविड मरीजों को भेंट की गई यह सामग्री उन्हें अपनत्व का भाव देने की कोशिश समाज के अन्य लोगों को भी प्ररेणा देती है।
इस अवसर पर मानस एकेडमी के प्रशासनिक आफीसर गजेन्द्र बोरा, शिल्पा खड़ायत, मोनिका ठाकुर और फरहाना परवीन आदि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments