मुनस्यारी, । मदकोट में आज टांगा, गैला,जोशा व सेबिला के 21 आपदा प्रभावितो जिसमें अपने प्रिय परिजनो को खोने वालो को मल्ला जोहार विकास समिति व जोहारी शौका बैंकर्स एसोसिएशन ने 1.82 लाख रुपये की सहायता का वितरण किया. जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने राहत राशि वितरण करने के कार्यक्रम की शुरुवात किया.
मदकोट प्राथमिक विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में जिप सदस्य मर्तोलिया के अलावा मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मसत्तू, महासचिव लोक बहादुर जंगपांगी, जोहार सहयोग निधि के स्थानीय संयोजक शंकर सिंह धर्मसत्तू, जोहारी शौका बैंकर्स एसोसिएशन के केदार सिंह मर्तोलिया,प्रहलाद सिंह बरफाल, मुनस्यारी महोत्सव समिति के महासचिव हरीश चिराल, प्राथमिक विद्यालय मदकोट के प्रधानाध्यापक दिनेश भण्डारी ने 21 आपदा प्रभावितो को दोनो संस्थाओ द्धारा दी गयी धनराशि को दिया गया.जोहार के लोग हमेशा मदद व दान पुण्य में आगे रहते है. इस मौके पर क्षेत्र में आई विनाशकारी आपदा से प्रभावित हुए परिवारो के लिए जोहार सांस्कृतिक वेलफेयर सोसायटी हल्द्धानी, जीआईसी मुनस्यारी ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन, जोहार महिला संगठन हल्द्धानी,जोहार सहयोग निधि अल्मोडा,अल्प बचत दिल्ली ने मल्ला जोहार विकास समिति को आर्थिक सहयोग कर तथा जोहारी शौकाओ के बैंको में कार्यरत कर्मचारियों ने जोहार शौका बैंकर्स एसोसिएशन के माध्यम् से जमा की गई राशि से आपदा पीड़ितो को मदद कर रही है, इस पर इन सभी संगठनो का आभार प्रकट किया गया.
मल्ला जोहार विकास समिति लंबे समय से आपदा प्रभवितो को मदद कर रही है. इस अवसर पर आपदा प्रभावितो ने भी इन संगठनो के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया.
Recent Comments