मौसम: कल से उत्तराखंड़ के 6 जिलों में भारी बारिश होने अलर्ट जारी

देहरादून, एक बार फिर उत्तराखंड़ में भारी बारिश होने की संभावना है, राज्य में 7 अगस्त (कल) से भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग की माने तो 7 अगस्त को देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 8 और 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, राज्य में अगले चार-पांच दिन बारिश में तेजी रहेगी। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, इससे नदियों में पानी बढ़ने के साथ ही पहाड़ों से भूस्खलन होने का खतरा अधिक बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने भी इस हफ्ते के अंत तक भारी बारिश की संभावना जतायी है।केरल और ओडिशा में भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Heavy  rainfall very likely at isolated places over kerala mahe imd - AajTak

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 6 अगस्त को देहरादून,नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों में बारिश होगी, जबकि शेष जगह अनेक स्थानों में बारिश हो सकती है। इस दौरान 7 अगस्त को देहरादून,पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश हो सकती है।
वहीं 8 और 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 10 अगस्त के बाद भी बारिश का सिलसिला बरकरार रह सकता है।Rajasthan Weather Update - बढ़ते पारे से पलटा मौसम तंत्र, बारिश आैर  ओलावृष्टि का अंदेशा | Patrika News