Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : गांवों में गुरूप के माध्यम से कोरोना हराने को मुहिम...

पिथौरागढ़ : गांवों में गुरूप के माध्यम से कोरोना हराने को मुहिम शुरू, दरकोट में स्वास्थ विभाग ने कैम्प लगा लिये 99 सैम्पल

मुनस्यारी, “कोविडःप्रबधंन जिपं सरमोली” गुरुप ने सीमांत के गांवों से कोरोना को हराने के लिए शुरु की गई मुहिम को जन मुहिम बना दिया है। दरकोट में स्वास्थ विभाग ने कैम्प लगाकर 99 कोविड सैम्पल लिए। रांथी में एक गंभीर महिला को आशा कार्यकत्री ने वाहन बुक करा कर अस्पताल भेजा। कहीं बैठक तो कहीं दवा बांटने का काम जारी है। हर बात गुरुप में शेयर हो रहा है। आशाओं ने मुख्य रूप से गांव के हैल्थ सिस्टम को जिंदा रखा हुआ है।

शासन द्वारा कोविड की रोकथाम व जागरुकता के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोविड नियंत्रण समिति बनायी गयी है, जिसमें प्रधान सहित छः सदस्य अपनी गांव की कोविड की स्थिति को देखेंगे।
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने इसी बात को पकड़ते हुए समिति को सक्रिय करने पर जोर दिया। आज इसके सुखद समाचार आने लगे है। कोविड संक्रमित व्यक्ति की दरकोट में मौत हो गई थी। ग्राम प्रधान सावित्री पांगती ने इस बात को शेयर किया तो फिर मर्तोलिया ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डां चंदोला को जानकारी दी। आज दरकोट में कैम्प लगाकर सी.एच.ओ. गीता, लैब टैक्नीशियन महेन्द्र राम, स्टाफ नर्स शाहरुख अली की टीम ने 99 संदिग्ध लोगों के कोविड सैम्पल लिया।

रांथी में आशा कार्यकत्री सीता भदेलिया गांव में दवा वितरण कर रही थी तो पता चला कि जैमती देवी उम्र 55 पत्नी सोबन राम की स्थिति गंभीर हो गई है। आशा ने एक निजी वाहन को बुक कर जैमती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। जहां डाक्टरों को उसका ब्लड़ प्रेशर बढ़ा हुआ मिला। महिला का उपचार जारी है।
नया बस्ती में एन.आर.एल.एम.के तहत बने ग्राम संगठन की अध्यक्ष जानकी नित्वाल ने समूह की अध्यक्षों के साथ बैठक कर कोविड को हराने के लिये गांव की रणनीति बनाई।यजिला पंचायत राज अधिकारी पिथौरागढ़ हरीश चन्द्र आर्या ने रोज की तरह सेराघाट, चौकोड़ी, ऐंचोली से मुनस्यारी कोविड टेस्ट कराकर आने वालों को सूची शेयर की। पंचायती राज विभाग द्वारा कोविड को लेकर बार बार निकलने वाले जागरुकता अभियान के कलर ज्ञान वर्धक फोल्ड़र शेयर किया।

नया बस्ती की आशा प्रेमा आर्या, आंगनबाडी जानकी देवी ने 8, हरकोट की आशा नत्थी देवी ने 8, जलथ की आशा बसंती आर्या ने 10, तल्ला घोरटट्टा की आशा खीला पंचपाल, आंगनबाडी़ गीता मर्तोलिया ने 7, सांई पोलू की आशा द्रोपदी देवी ने 13, फाफा की आशा प्रेमा देवी ने 7, बुई की आशा पानुली देवी ने 9, सेरा सुराईधार की आशा जानकी बिष्ट ने 7 लोगों को दवा दी तथा धापा की आशा रीता धप्वाल, पातो की खीला देवी, खसियाबाड़ा की पार्वती खत्री ने दवा देने की फोटो को गुरूप में शेयर किया। दरकोट में होम आइसोलेशन पर रह रहे 5 परिवारों को राशन की दिक्कत आ रही है, यह बात गुरुप में चली तो मर्तोलिया ने पुलिस अधीक्षक को मैसेज किया।

इन परिवारों को राशन देने के लिए पुलिस उपाधीक्षक राजन रौतेला आज दरकोट खुद आने वाले है। बुई, पातो, रालम में भी लोग बीमार चल रहे है। वहां भी कैम्प लगाने की बात उठी है, जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने टीम भेज दी है। पहली बार हो रहा है कि गांव से आवाज आ रही है और जिले के अफस़र उसका समाधान निकाल रहे है।
गुरुप संचालक जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि इस अभिनव प्रयोग को जिलाधिकारी आनंद स्वरुप का साथ मिला, इसीलिए बेहतर परिणाम आ रहे है। कहा कि हमारा फोकस ग्राम स्तर की समिति को जीवंत करना है। फिर सब अपने आप हो जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments