Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowदेवलथल में 26 जनवरी से बच्चों को मिलेगी मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा

देवलथल में 26 जनवरी से बच्चों को मिलेगी मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा

पिथौरागढ़, जनपद में शिक्षा को लेकर सकारात्मक कार्य को साकार करने में लगे लोहाकोट ग्राम प्रधान की पहल के कारण 26 जनवरी से कंप्यूटर शिक्षा शुरू हो रही है। इससे क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने का नया अवसर मिल सकेगा। इससे बच्चे तकनीकी ज्ञान सीख सकेंगे। लोहाकोट ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह सामंत लगातार बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं।

उन्होंने प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की मुहिम चलाई है। अब इसके बाद वह देवलथल में मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा बच्चों को देना चाहते हैं। इसे वह 26 जनवरी से शुरु करने वाले हैं। प्रधान महेन्द्र ने कहा कि उन्होंने बच्चों को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह पहल शुरू की है। उन्होंने देवलथल में कम्प्यूटर कक्षा तैयार कर ली है। इसका वह 26 जनवरी को उदघाटन करेंगे। इससे क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी जानकारी के साथ पढ़ने का एक नया माहौल मिल सकेगा। इसके साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए भी मुफ्त कक्षा शुरू करने की पहल शुरू कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments