Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandपिनाकी इवेंट्स ट्रांसजेंडर फैशन शो के साथ तीज लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का भी...

पिनाकी इवेंट्स ट्रांसजेंडर फैशन शो के साथ तीज लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का भी करेगा आयोजन

देहरादून, पिनाकी इवेंट्स ट्रांसजेंडर फैशन शो के साथ महिलाओं के लिये तीज लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन कर रहा है, यह आयोजन 28 जुलाई को होटल सनराइज में आयोजित होगा ।
स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुये पिनाकी इवेंट्स के आयोजक अंबिका शर्मा एवं श्वेता सूरी ने बताया कि महिलाओं के लिए यह त्यौहार के सीजन में न सिर्फ एक ऐसा मंच है जो महिलाओं को न सिर्फ व्यापार करने का बल्कि पहली बार ट्रांसजेंडर फैशन शो का आयोजन करने जा रहा है ।
इस तीज लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में महिलाओं के पास एक प्लेटफार्म होगा कि वे आपस में व्यापार कर सके वही पहली बार ट्रांसजेंडर फैशन शो में इन्हीं महिलाओं द्वारा निर्मित कपड़ों को पहनकर ट्रांसजेंडर्स रैंप पर वॉक करेंगे ।
अधिक जानकारी देते हुए इवेंट आयोजक ने बताया कि सुबह के सत्र में बच्चों का फैशन शो आयोजित किया गया है वहीं दोपहर के सत्र में तीज सेलिब्रेशन किया जाएगा। तीज प्रतियोगिता में न सिर्फ फर्स्ट सेकंड थर्ड चुना जाएगा बल्कि अन्य कई पांच महिलाओं को भी उपहार दिए जाएंगे। इस मौके पर श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन भी किया जायेगा, जो की अर्चना सिंगल डांस ग्रुप की ओर से किया जा रहा है उसके उपरांत शाम के सत्र में ट्रांसजेंडर फैशन शो आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 20 लोगों की टीम प्रतिभा करेगी। इस ट्रांसजेंडर शो में एग्जीबिशन में प्रतिभा करने वाले एक्जीबिटर्स की ही पोषाक को पहनकर यह ट्रांसजेंडर रैंप वॉक करेंगे।
इस मौके पर अंबिका एवं श्वेता ने कहा कि उनका मकसद समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाकर ऐसे अवसर प्रदान करना है जिससे वह न सिर्फ अपनी रोजी-रोटी कमा सके बल्कि अपनी एक नई पहचान भी बना सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments