Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandतमंचे के साथ फेसबुक पर अपलोड की तस्वीर, खानी पड़ी जेल की...

तमंचे के साथ फेसबुक पर अपलोड की तस्वीर, खानी पड़ी जेल की हवा

(नारायण सिंह रावत)
सितारगंज। सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना युवक को भारी पड गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 सोशल मीडिया सेल व इंटेलीजेन्स यूनिट का गठन किया गया है। जिनके द्वारा प्रतिदिन सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना भेजने व प्रचार करने प्रतिबन्धित फोटो अपलोड करने वालो पर नजर रखी जाती है। इसी टीम को विभिन्न माध्यमो से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ समय पूर्व पिपलिया शक्तिफार्म निवासी परमजीत सिंह ने तमन्चे के साथ फोटो अपनी फेसबुक आईडी में अपलोड की थी। अपलोड करने के चन्द घंटो बाद हटा दी। जिसका फोटो कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपने मोबाईल में सुरक्षित कर लिया था। टीम के सदस्यों को फोटो दिखाकर व नाम पता गोपनीय रखते हुए परमजीत सिंह पर कार्रवाई की गुहार लगाई। सूचना पर टीम ने बृहस्पतिवार को परमजीत सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म को उसी 12 बोर के अवैध तमन्चे व 02 जिन्दा कारतूस के साथ बसगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। परमजीत के विरुद्ध 25 आयुध अधिनियम मुकदमा दर्ज कराया गया। अभियुक्त शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments