Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowखाई में गिरी पिकअप, एक युवक की हुई मौत

खाई में गिरी पिकअप, एक युवक की हुई मौत

शिमला । जुन्गा क्षेत्र के जघेड़-पीरन-छलंडा सड़क पर  खालटू में  बीते  शाम को  करीब साढ़े छः बजे राशन से लदी एक पिकअप लुढ़़क गई । जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि ड्राईवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली । पुलिस के अनुसार पिकअप एचपी-16-1947  परवाणु से सामान  ट्रहाई लेकर आ रही थी। सिरमौर की सीमा पर नारिगा पुल से आगे खालटू में गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब एक सौ मीटर निचे गिर गई जिसमें सवार संजय दत (32  )पुत्र भीमदत निवासी भज्जी सरसू पच्छाद सिरमौर की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि गज्यों के ड्राईवर विकास शर्मा ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली । जिसकी पुष्टि एसपी शिमला मोहित चावला ने की है ।
हादसे की सूचना पूर्व प्रधान अतर सिंह ठाकुर ने पुलिस को दी । स्थानीय लोगों ने पुलिस आने से पहले ही  बड़ी मुशक्त से  संजय दत के शव की गाड़ी के निचे से बाहर निकाल कर सड़क में पहूंचाया। हादसे की सूचना  मिलते ही पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा मौके पर पहूंची और उन्होने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी । एएसआई जुन्गा मोहिन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए संजय दत के शव को आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाकर  परिजनों को सौंप दिया है । उन्होने बताया कि पुलिस थाना ढली में आईपीसी की धारा 279 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है । नायब तहसीलदार जुन्गा ललित सकलानी के अनुसार मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में दस हजार रूपये की राशि मौके पर प्रदान की गई है । जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर के अनुसार सड़क पर यदि पैराफिट लगे होते तो शायद संजय दत की जान बच सकती थी । सूत्रों के अनुसार मृतक अपने पीछे  पत्नि और दो बच्चे छोड़ गए हैं । भाजपा नेत्री विजय ज्योति सेन, कसुंपटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, महामंत्री पवन कुमार सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार को अपनी गहरी संवेदनाएं भेजी है ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments