Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowपेट्रोलियम कंपनियों ने दिया झटका, रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में किया...

पेट्रोलियम कंपनियों ने दिया झटका, रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में किया इजाफा

देहरादून, होली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने घरेलू गैस के साथ ही व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। राजधानी दून में घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है।
पहले यहां सिलिंडर 1072 रुपये में मिलता था, लेकिन बढ़ोतरी के बाद कीमत 1122 हो गई है। वहीं, पांच किलो वाले गैस सिलिंडर में 51 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले पांच किलो का सिलिंडर 521 रुपये में मिलता था लेकिन अब यह 572 रुपये में मिलेगा। 10 किलो के सिलिंडर में 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी कीमत 764 रुपये थी लेकिन अब यह 799 रुपये में मिलेगा।
जबकि व्यावसायिक गैस के दाम में भी 350 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। अभी तक व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत दून में 1812 रुपये थी। बढ़ोतरी के बाद यह अब 2162 रुपये में मिलेगा। उत्तराखंड़ में यह कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं |

घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी : कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

Lpg Price Hike:चूल्हे पर आलू उबाले, सिर पर सिलिंडर उठाकर किया विरोध,  तस्वीरों में देखें उत्तराखंड में आक्रोश - Lpg Price Hike Congress Workers  Protest Against Hike In Prices Of ...

हल्द्वानी, कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर आलू उबाले और गैस सिलिंडर को सिर पर उठा कर विरोध जताया। इसके साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया। मौके पर मौजूद विधायक सुमित्र ह्देश ने भी सिलिंडर को सिर पर उठाकर विरोध किया। विधायक सुमित्र ह्देश ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर आम आदमी का जीना मुश्किल कर रही है। सरकार को गैस सिलिंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए। पेट्रोलियम कंपनियों ने होली से पहले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है।

गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस प्रवक्ता आरुषि सुंदरियाल ने की भूख हड़ताल

May be an image of 5 people, people sitting and people standing

देहरादून, एलपीजी गैस सिलेंडर की बेलगाम कीमतों के विरोध में कांग्रेस प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल भूख हड़ताल पर बैठी | उनके समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा, सेवादल के गोपाल सिंह गढ़िया, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल, यूथ कांग्रेस के फहीम खान भी बैठे भूख हड़ताल पर बैठे | कांग्रेस नेत्री आरुषि सुंदरियाल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आम जनता महंगाई के कारण अपना गुज़र बसर करने में असमर्थ हो चुकी है, उसके बाद भी भाजपा सरकार गरीबों का खून चूसने से बाज नही आ रही है | उन्होंने कहा कि भाजपा का कभी नारा हुआ करता था कि ‘बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार’ पर आज आम जनता चिल्ला चिल्लाकर कह रही है की ‘बहुत हुई महंगाई की मार अब तो माफ कर दो भाजपा सरकार’ लेकिन उसके बाद भी आये दिन भाजपा सरकार गरीब जनता को महंगाई से मार रही है।
इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा ने कहा कि यह कैसी सरकार है जो अडानी के शेयर का मूल्य गिरने की वसूली महीने के पहले दिन ही देश की गरीब आम जनता के घरों की किचन से कर रही है, उन्होंने कहा कि गैस के दामों में लगातार वृद्धि से यह साबित होता है कि यह महिला विरोधी सरकार है जो महिलाओं की किचन पर हमला कर रही है |
भूख हड़ताल के दौरान अचानक से आरुषि सुंदरियाल की तबीयत बिगड़ने के कारण कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, शीशपाल सिंह बिष्ट और डॉक्टर अरुण रतूड़ी ने मौके पर पहुंच कर उनको जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments