Wednesday, January 8, 2025
HomeNationalखुशखबरी! 6 रुपए प्रत‍ि लीटर तक सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल और...

खुशखबरी! 6 रुपए प्रत‍ि लीटर तक सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जान‍िए कितने हो सकते हैं दाम

आने वाले कुछ दिनों में देश के लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में बड़ी राहत देखने को मिल सकती है। नवंबर के महीने में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price) में करीब 10 फीसदी तक गिरावट देखने को म‍िल चुकी है।

शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमत में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो यूरोपीय देशों और ऑस्‍ट्रेलिया में कोरोना के कारण एक बार फ‍िर से लॉकडॉउन लग गया है। जि‍सकी वजह‍ क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट आई है। जिसका असर आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में देखने को म‍िल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि आख‍िर आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कितनी गिरावट आ सकती है।

क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट
नवंबर के महीने में क्रूड ऑयल की कीमत में अच्‍छी खासी गिरावट देखने को मि‍ल चुकी है। आंकड़ों के अनुसार अमरीकी क्रूड ऑयल डब्‍ल्‍यूटीआई 84 डॉलर प्रत‍ि बैरल से 76 डॉलर प्रत‍ि बैरल यानी 8 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। जबकि शुक्रवार को 3.68 फीसदी की गिरावट के साथ 2.91 डॉलर प्रत‍ि बैरल कम हो गए थे। वहीं दूसरी ओर ब्रेंट ऑयल की कीमत में नवंबर के महीने में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड करीब 85 डॉलर से 78.89 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ चुका है। वहीं शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम करीब 3 फीसदी तक टूटे हैं।

भारत में भी कच्‍चे तेल में गिरावट
अगर बात भारत की करें तो वायदा बाजार में कच्‍चे तेल के दाम नवंबर के महीने में अभी तक 500 रुपए प्रत‍ि बैरल से ज्‍यादा नीचे आ गए हैं। एक नवंबर को कच्‍चे तेल के दात 6200 रुपए प्रति‍ बैरल पार कर गए थे। जो शुक्रवार को 5669 रुपए प्रत‍ि बैरल पर आ गए हैं। इसका मतलब है क‍ि भारत के वायदा बाजार में भी कच्‍चे तेल के दाम 8 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुके हैं।

क्‍यों गिर रही है कीमत
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी एंड कमोड‍िटी) अनुज गुप्‍ता के अनुसार यूरोपीय देशों और ऑस्‍ट्रेलिया ममें कोरोना वायरस का असर एक बार फ‍िर से देखने को म‍िल रहा है। कई देशों में फ‍िर से लॉकडाउन की खबरें सुनने में आ रही है। जिसका वजह से कीमत में गिरावट देखने को म‍िल रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि अभी इसमें और भी गि‍रावट देखने को म‍िल सकती है।

6 रुपए तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत
अनुज गुप्‍ता के अनुसार आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को म‍िल सकता है। इसका सिलसिला सोमवार से देखने को म‍िल सकता है। सवाल पूछने पर क‍ि पेट्रोल और डीजल की कीमत में क‍ितनी गिरावट देखने को म‍िल सकती है तो उन्‍होंने कहा क‍ि जिस तरह‍ से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है, उससे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 से 6 रुपए प्रत‍ि लीटर सस्‍ता हो सकता है।

 

15 दिन से पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर

हल्द्वानी।  बीते एक साल से रफ्तार में चल रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में बीते 15 दिन से ब्रेक लगा है। शनिवार को पेट्रोल 93.27 रुपये और डीजल 86.59 रुपये प्रति लीटर बिका। जबकि दिवाली से पहले तेल के दामों में भारी कटौती के बाद पेट्रोल 98.64 रुपये और डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले 2 नवम्बर को पेट्रोल के दाम 105.18 और डीजल के दाम 98.65 रुपये प्रतिलीटर थे। बीते 15 दिनों में पेट्रोल 11 रुपये 58 पैसा और डीजल 12 रुपये 6 पैसा सस्ता हुआ है। पम्प स्वामियों की माने तो तेल सस्ता होने से बिक्री में 30 फीसदी करीब बढ़ोतरी देखने को मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments